उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरदा ने कही बड़ी बात, अगस्त तक हो जाएगी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के नाम की घोषणा - राहुल गांधी इस्तीफा

हरीश रावत ने कहा कि 20 जुलाई तक राष्ट्रीय कांग्रेस अध्यक्ष की घोषणा की जानी थी. लेकिन किन्हीं कारणों से ऐसा नहीं हो पाया. अब अगस्त महीने में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के नाम की घोषणा कर दी जाएगी.

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत

By

Published : Jul 22, 2019, 11:00 PM IST

हल्द्वानी:कांग्रेस के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष का एलान अगस्त माह में होने की उम्मीद जताई जा रही है. कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) के सदस्य और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश ने इस बात की पुष्टि की है. वहीं उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने इस्तीफा देकर लोकतंत्र में उत्तरदायित्व का सिद्धांत दिया है.

जानकारी देते पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत

राहुल गांधी के कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद से इस्तीफा देने के बाद नये नाम को लेकर चर्चाएं तेज हैं. मामले पर बोलते हुए हरीश रावत ने कहा कि 20 जुलाई तक राष्ट्रीय कांग्रेस को नया अध्यक्ष मिल जाएगा. लेकिन किन्हीं कारणों से ऐसा नहीं हो पाया. अब अगस्त महीने में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के नाम की घोषणा कर दी जाएगी.

पढ़ें-कांवड़ यात्रा में उतरी PM मोदी की 'गाड़ी', पुलिस के लिए बनी मददगार

वहीं उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के इस्तीफे के सवाल पर हरीश रावत ने कहा कि कुछ लोगों ने इस्तीफा दिया है और कुछ लोगों ने नहीं. लेकिन सभी राहुल गांधी की भावना के साथ खड़े हैं. उन्होंने कहा कि उन्होंने भी हार की जिम्मेदारी लेते हुए अपने आसाम के प्रभारी और राष्ट्रीय महासचिव के पद से इस्तीफा दे दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details