हल्द्वानी:कांग्रेस के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष का एलान अगस्त माह में होने की उम्मीद जताई जा रही है. कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) के सदस्य और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश ने इस बात की पुष्टि की है. वहीं उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने इस्तीफा देकर लोकतंत्र में उत्तरदायित्व का सिद्धांत दिया है.
राहुल गांधी के कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद से इस्तीफा देने के बाद नये नाम को लेकर चर्चाएं तेज हैं. मामले पर बोलते हुए हरीश रावत ने कहा कि 20 जुलाई तक राष्ट्रीय कांग्रेस को नया अध्यक्ष मिल जाएगा. लेकिन किन्हीं कारणों से ऐसा नहीं हो पाया. अब अगस्त महीने में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के नाम की घोषणा कर दी जाएगी.