हल्द्वानी: आयुष्मान योजना में गड़बड़ी के मामले सामने आने पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने राज्य सरकार और केंद्र सरकार को कटघरे में खड़ा किया है. हरीश रावत के अनुसार आयुष्मान योजना का लाभ गरीबों को नहीं मिल रहा है, योजना सभी राज्यों में पूरी तरह फ्लॉप साबित हो गई है.
अपने मुख्यमंत्री कार्यकाल में चलाई गई मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि उत्तराखंड ऐसा पहला राज्य था, जिसने मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा कार्ड की शुरुआत की थी. जिसमें लोगों को काफी फायदा भी पहुंचा. अब वर्तमान सरकार ने केवल नकल करके इस योजना को शुरू किया, जो पूरी तरह से फेल साबित हो रही है. इस योजना में लगातार गड़बड़झाले सामने आ रहे हैं.