उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरीश रावत ने आयुष्मान योजना को बताया फ्लॉप, कहा- नहीं मिल रहा गरीबों को लाभ - बीजेपी

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने अटल आयुष्मान योजना को लेकर केंद्र और राज्य सरकार को घेरा है. उन्होंने कहा है कि इस योजना को गरीबों को लाभ नहीं मिल रहा है. योजना पूरी तरह फ्लॉप हो चुकी है.

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत (फाइल फोटो)

By

Published : Jul 28, 2019, 1:08 PM IST

हल्द्वानी: आयुष्मान योजना में गड़बड़ी के मामले सामने आने पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने राज्य सरकार और केंद्र सरकार को कटघरे में खड़ा किया है. हरीश रावत के अनुसार आयुष्मान योजना का लाभ गरीबों को नहीं मिल रहा है, योजना सभी राज्यों में पूरी तरह फ्लॉप साबित हो गई है.

अपने मुख्यमंत्री कार्यकाल में चलाई गई मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि उत्तराखंड ऐसा पहला राज्य था, जिसने मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा कार्ड की शुरुआत की थी. जिसमें लोगों को काफी फायदा भी पहुंचा. अब वर्तमान सरकार ने केवल नकल करके इस योजना को शुरू किया, जो पूरी तरह से फेल साबित हो रही है. इस योजना में लगातार गड़बड़झाले सामने आ रहे हैं.

हरदा ने आयुष्मान योजना को बताया फ्लॉप

पढ़ें- हिमालयी राज्यों की बैठक का हरदा ने किया स्वागत, बोले- सार्थक चर्चा होनी चाहिए

हरीश रावत के अनुसार सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में आयुष्मान योजना का लाभ गरीब नहीं उठा पा रहे हैं. दिल्ली के सबसे बड़े अस्पताल में अभी तक 15 लोगों को ही मात्र स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ मिल पाया है. इससे बड़ा दुर्भाग्य क्या होगा ?

ABOUT THE AUTHOR

...view details