उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रामनगर में हरीश रावत का मौन व्रत, मोहान रानीखेत रोड की बदहाली पर सरकार को घेरा

पूर्व सीएम हरीश रावत (Former CM Harish Rawat) मोहान रानीखेत रोड की बदहाली (mohan ranikhet road in bad condition) के खिलाफ सौराल के पास सड़क पर ही मौन व्रत करके बैठ गए हैं. बता दें कि यह सड़क मार्ग रामनगर से हरीश रावत के गांव मोहनारी को भी जोड़ता है. गौरतलब है सरकारों की हीला हवाली की वजह से यह रोड बदहाल है. पहले इसी रोड से चारधाम की यात्रा की शुरुआत होती थी.

Etv Bharat
हरीश रावत का मौन व्रत

By

Published : Sep 14, 2022, 3:35 PM IST

Updated : Sep 14, 2022, 4:17 PM IST

रामनगर: मोहान रानीखेत रोड की बदहाली (mohan ranikhet road in bad condition) को लेकर पूर्व सीएम हरीश रावत मौन व्रत पर बैठ गए (Harish Rawat sitting on silent fast) हैं. हरीश रावत इस सड़क मार्ग की बदहाली को लेकर सौराल के पास रोड पर ही मौन व्रत करके बैठ गए. यह सड़क मार्ग रामनगर से हरीश रावत के गांव मोहनारी को भी जोड़ता है.

बता दें कि हरीश रावत आज कार्यकर्ताओं के साथ मोहान-रानीखेत मार्ग पर मौन व्रत पर बैठे हैं. सौराल के पास सड़क पर अभी हरीश रावत का मौन व्रत (Harish Rawat silent fast) चल रहा है. गौरतलब है सरकारों की हीला हवाली की वजह से यह रोड बदहाल है. पहले इसी रोड से चारधाम की यात्रा की शुरुआत होती थी. आज इस रोड का हाल बेहाल है.

हरीश रावत का मौन व्रत

मौन व्रत खत्म होने के बाद हरीश रावत ने सरकार से क्षतिग्रस्त सड़क का निर्माण कराने की मांग की. साथ ही उन्होंने सरकार को चेतावनी दी कि अगर दो माह के भीतर सड़क निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ तो वह भूख हड़ताल पर बैठेंगे.
ये भी पढ़ें:भर्ती घोटालों पर त्रिवेंद्र का यूटर्न, अब STF की जांच पर जताया भरोसा

हरीश रावत ने भाजपा सरकार पर अनदेखी का आरोप (BJP government accused of ignoring) लगाया. उन्होंने कहा रामनगर से रानीखेत, बेतालघाट, धुमाकोट, लैंसडाउन समेत कई विधानसभा के मुख्य मार्ग अब तक क्षतिग्रस्त हैं. जिसके चलते दुर्घटनाओं की संभावना हमेशा बनी रहती है. पर्यटकों को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

रामनगर में मौन व्रत पर बैठे हरीश रावत

उन्होंने कहा हमने दो माह के भीतर सड़कों का निर्माण कराने की मांग की है. साथ ही रामनगर रानीखेत रोड को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने की मांग की है. हरदा ने मांगे पूरी नहीं होने पर जल्द ही राष्ट्रीय राज्य मार्ग की पोल खोलने की चेतावनी सरकार को दी है.

Last Updated : Sep 14, 2022, 4:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details