उत्तराखंड

uttarakhand

लालकुआं में पुलिसकर्मियों से मिले हरीश रावत, कहा- सरकार बनते ही लागू होगा 4600 ग्रेड पे

By

Published : Feb 16, 2022, 5:46 PM IST

Updated : Feb 16, 2022, 6:09 PM IST

उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के घोषणा के बाद भी पुलिसकर्मियों की 4600 ग्रेड पे लागू नहीं हो पाया. अब हरीश रावत ने सरकार बनते ही पुलिसकर्मियों की ग्रेड पे लागू करने की बात कही है. इसके अलावा उन्होंने श्रीलंका टापू के ग्रामीणों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को दूर करने का आश्वासन दिया है.

harish rawat said that policemen demand 4600 grade pay
लालकुआं में पुलिसकर्मियों से मिले हरीश रावत

हल्द्वानी:उत्तराखंड विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत लालकुआं विधानसभा क्षेत्र में जगह-जगह भ्रमण कर लोगों का धन्यवाद अदा कर रहे हैं. इसी कड़ी में हरीश रावत लालकुआं कोतवाली पहुंचे. जहां उन्होंने पुलिसकर्मियों से मुलाकात कर शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने के लिए आभार जताया. इस दौरान हरीश रावत ने कहा कि उनकी सरकार बनते ही पुलिसकर्मियों की 4600 ग्रेड पे लागू किया जाएगा.

वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत लालकुआं विधानसभा क्षेत्र के सबसे दूरस्थ गांव श्रीलंका टापू भी पहुंचे. जहां उन्होंने गांव में बैठक कर लोगों की समस्याएं सुनी. इस दौरान हरीश रावत ने कहा कि उनकी सरकार बनते ही श्रीलंका टापू की जो भी समस्याएं हैं, उसका जल्द ही निस्तारण किया जाएगा.

हरीश रावत की श्रीलंका टापू के ग्रामीणों से मुलाकात.

ये भी पढ़ेंः4600 ग्रेड पे लागू होते ही मालामाल हो जाएंगे पुलिसकर्मी, इतना होगा वेतन

बता दें कि लालकुआं विधानसभा क्षेत्र का श्रीलंका टापू गांव दो नदियों के बीच बसा गांव है. जहां न तो सड़क है, न ही बिजली की व्यवस्था. बरसात के दौरान तो ग्रामीणों को उफनती नदी को पार कर गांव जाना पड़ता है. जहां लोगों की जान पर खतरा बना रहता है. ऐसे में हरीश रावत ने जल्द ही ग्रामीणों की समस्या का समाधान करने की बात कही है.

ये भी पढ़ेंःCM की घोषणा के बाद भी पूरी नहीं हुई पुलिसकर्मियों की ग्रेड-पे की मांग, मिलेगा दो-दो लाख एकमुश्त रकम

क्या है ग्रेड पे मामलाः मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने बीती 21 अक्टूबर 2021 को देहरादून पुलिस लाइन में आयोजित 'पुलिस स्मृति दिवस' कार्यक्रम मंच से पुलिसकर्मियों की 4600 ग्रेड-पे की मांग को मंजूरी देते हुए इसकी घोषणा सार्वजनिक तौर पर की थी, लेकिन मुख्यमंत्री के घोषणा के बावजूद 4600 ग्रेड-पे पर शासनादेश जारी नहीं हुआ.

ये भी पढ़ेंःग्रेड पे को लेकर बवाल जारी, पुलिसकर्मियों के परिजनों ने हरदा और प्रीतम सिंह से की मुलाकात

उत्तराखंड में पुलिसकर्मियों की 4600 ग्रेड पे नहीं बढ़ाए जाने पर पुलिस परिजनों में भारी नाराजगी देखने को मिली. इतना ही नहीं आक्रोशित पुलिस परिजनों ने विधानसभा चुनाव में बीजेपी को सबक सिखाने की चेतावनी भी दी. अब चुनाव के लिए मतदान भी हो चुका है. लिहाजा, अब हरीश रावत सरकार बनते ही उनकी मांग को पूरा करने की बात कहते नजर आ रहे हैं.

Last Updated : Feb 16, 2022, 6:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details