उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरीश रावत का नया बयान, 'उत्तराखंड का मुख्यमंत्री वही बनेगा जिसे सोनिया गांधी बनाएंगी' - Former CM Harish Rawat News

तीन दिन पहले तक हरीश रावत कह रहे थे कि कांग्रेस की सरकार आने पर वो मुख्यमंत्री बनेंगे. नहीं तो घर बैठेंगे यानी राजनीति से संन्यास ले लेंगे. आज हरीश रावत का मन बदला है. हरदा ने कहा है कि मुख्यमंत्री वही बनेगा, जिसे सोनिया गांधी बनाएंगी.

Former CM Harish Rawat
पूर्व सीएम हरीश रावत

By

Published : Feb 18, 2022, 1:26 PM IST

हल्द्वानी:विधानसभा चुनाव का मतदान खत्म होने के बाद कांग्रेस में अब मुख्यमंत्री को लेकर उठक-पठक शुरू हो गई है. हरीश रावत ने उत्तराखंड में 48 सीटें जीतने का दावा किया है. ऐसे में अब कांग्रेस में मुख्यमंत्री कौन बनेगा इसको लेकर हरीश रावत और प्रीतम सिंह में बयानबाजी भी शुरू हो गई. हरीश रावत ने कहा है कि मुख्यमंत्री वही बनेगा, जिसे सोनिया गांधी बनाएंगी. उन्होंने कहा कि बहुमत मिलने पर कांग्रेस सोनिया गांधी से मुख्यमंत्री बनाने के लिए आग्रह करेगी.

गौर हो कि प्रदेश कांग्रेस के अंदर सीएम चेहरे को लेकर बयानबाजी का दौर जारी है. भले ही अभी चुनाव परिणाम आने में समय है. वहीं पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा है कि अभी मतदान हुआ है, लेकिन परिणाम आने बाकी है. बहुमत मिलने पर कौन मुख्यमंत्री होगा? इसका फैसला सोनिया गांधी को करना है. उन्होंने कहा कि वह अपने कार्यकर्ताओं और समर्थकों धन्यवाद अदा करते हैं कि उन्होंने उनका इतना साथ दिया.

हरीश रावत का नया बयान

पढ़ें-हरीश रावत बोले- कांग्रेस ने हिला दिया यूपी में योगी आदित्यनाथ का सांप्रदायिक वटवृक्ष

कार्यकर्ता और समर्थक उनको मुख्यमंत्री बनाने की मांग तो कर रहे हैं, लेकिन फैसला कांग्रेस हाईकमान और सोनिया गांधी को करना है. उन्होंने कहा कि पिछले दिनों हालात को देखकर उन्होंने अपने आप को मुख्यमंत्री बनने की बात कही थी. उन्होंने कहा कि अगर उनके चेहरे पर वोट पड़ते हैं तो इसमें कोई दिक्कत नहीं है. उन्होंने कहा कि 40% ऐसी जनता है जो हरीश रावत के चेहरे पर वोट करती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details