हल्द्वानी:चुनाव से पहले उत्तराखंड की राजनीति में बडे़ फेरबदल के आसार हैं. यशपाल आर्य और उनके बेटे संजीव आर्य के बाद कई और नेता कांग्रेस में आने को तैयार हैं. लेकिन कांग्रेस ने अभी उन पर विचार नहीं किया है. ये कहना है कि उत्तराखंड में कांग्रेस की चुनाव संचालन समिति के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का.
सोमवार को हल्द्वानी में एनडी तिवारी की जयंती पर स्मृति यात्रा का आयोजन किया गया था. इस दौरान जब हरीश रावत से सवाल किया गया कि क्या यशपाल आर्य के बाद कई और नेता भी बीजेपी से कांग्रेस में आ सकते हैं. इस पर हरीश रावत ने कहा कि कई और नेता कांग्रेस में आने के बाद लिए बेचैन हैं, लेकिन ये पार्टी को तय करना है कि भविष्य के हिसाब से किसे लिया जाए किसे नहीं.