उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित किए जाने पर हरदा ने उठाए सवाल, कहा- कहां है स्थायी राजधानी - harish rawat

गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित किए जाने पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सवाल खड़े किए हैं. हरीश रावत ने कहा कि सरकार बताए की स्थायी राजधानी कहां है.

haldwani
हरीश रावत

By

Published : Mar 4, 2020, 11:36 PM IST

हल्द्वानी: सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जैसे ही बजट सत्र में गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाने की घोषणा की तो विपक्षी पार्टी कांग्रेस में खलबली मच गई. सूबे के पूर्व सीएम हरीश रावत समेत कांग्रेसी नेताओं ने सरकार के इस फैसले पर सवाल उठाने शुरू कर दिए. हरीश रावत ने भी गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित किए जाने पर सवाल खड़े किए हैं.

हरीश रावत ने कहा कि एक घबराई हुई सरकार का कुछ गड़बड़ाया और घबराया हुआ निर्णय है कि गैरसैंण ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाने की घोषणा की है. देहरादून पहले से अस्थायी राजधानी है. एक ग्रीष्मकालीन राजधानी है तो आखिर स्थायी राजधानी कहां हुई ? यह निर्णय समय ने कांग्रेस के लिए छोड़ा हुआ है. कांग्रेस निर्णय करेगी और गैरसैंण उत्तराखंड की राजधानी होगी.

हरीश रावत

ये भी पढ़े:उत्तराखंड बजट 2020: त्रिवेंद्र सरकार ने पिछले साल की तुलना में 8 प्रतिशत ज्यादा राजस्व प्राप्ति का लक्ष्य रखा

मुख्यमंत्री द्वारा आज गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित किए जाने के बाद रावत ने सोशल मीडिया के माध्यम से सवाल पूछा. हरीश रावत ने कहा है कि देहरादून पहले से अस्थायी राजधानी है. अब बीजेपी ने गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन स्थाई राजधानी बना दिया. ऐसे में बीजेपी बताए की स्थाई राजधानी कहां है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details