हल्द्वानी: मतगणना से ठीक पहले नैनीताल-उधमसिंह नगर से कांग्रेस प्रत्याशी हरीश रावत ने ईवीएम पर सवाल किया है. उन्होंने कहा कि मतगणना एक जगह होनी चाहिए थी लेकिन दो जगह मतगणना का होना पारदर्शिता पर सवाल खड़े करता है.
EVM गड़बड़ी पर हरदा का तंज, कहा- मोदी है तो मुमकिन है - ईवीएम नैनीताल सीट
हरीश रावत ने कहा कि नैनीताल और उधम सिंह नगर की एक ही जगह मतगणना होनी चाहिए थी. लेकिन अलग-अलग जगहों पर मतगणना होना पारदर्शिता पर सवाल खड़े करता है.
हल्द्वानी पहुंचे हरीश रावत ने निर्वाचन विभाग पर सवाल खड़े किए हैं. हरीश रावत का कहना है कि एमबीपीजी कॉलेज में जिस तरह से ईवीएम मशीनों को रखा गया है, वहां सुरक्षा व्यवस्था में खामियां हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि नैनीताल और उधम सिंह नगर की एक ही जगह मतगणना होनी चाहिए थी. लेकिन अलग-अलग जगहों पर मतगणना होना पारदर्शिता पर सवाल खड़े करता है.
हरीश रावत ने कहा कि बीजेपी का नारा है कि मोदी है तो मुमकिन है. ऐसे में नरेंद्र मोदी ने सीबीआई, निर्वाचन विभाग, आयकर विभाग सभी को कब्जे में ले लिया है. यही कारण है कि टीवी चैनल भी एक सुर में बीजेपी की बढ़त दिखा रहे हैं.