उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

किसानों के आंदोलन को कांग्रेस ने दिया समर्थन, हरीश रावत बोले- योगी सरकार में है तानाशाही - उत्तराखंड न्यूज

हरीश रावत ने किसान आंदोलन का समर्थन किया है. साथ ही उन्होंने यूपी की योगी सरकार के लिए तानाशाही शब्द का इस्तेमाल किया है.

Harish Rawat news
Harish Rawat news

By

Published : Oct 18, 2021, 6:56 PM IST

हल्द्वानी: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर जिले में किसानों के साथ जो घटना घटित हुई उसको लेकर सोमवार को उत्तराखंड में भी किसान संगठनों ने आंदोलन किया. हल्द्वानी में भी रेल रोको आंदोलन का असर दिखा. वहीं किसानों के इस आंदोलन को कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने अपना समर्थन दिया है.

हरीश रावत ने कहा कि किसानों को समर्थन देने के लिए पहुंचे लखीमपुर-खीरी जिले में किसानों के साथ जो बर्बरता हुई है, वो सोचनीय विषय है. उन्होंने कहा कि सरकार इसे सिर्फ एक घटना बता रही है. इस मामले में लिप्त दोषियों को कठिन से कठिन दंड मिलना चाहिए.

पढ़ें- उत्तराखंड की उपलब्धि से PM खुश, 100% आबादी को पहली डोज के वैक्सीनेशन पर दी बधाई

उन्होंने कहा कि यूपी की मौजूदा योगी सरकार पूरी तानाशाही से चल रही है, लेकिन कांग्रेस किसानों के साथ खड़ी है. किसानों के साथ इस सरकार के जो किया वो सही नहीं किया है. सोमवार को हरीश रावत पिछले 47 दिनों से धरने पर बैठे सुशीला तिवारी हॉस्पिटल के उपनल कर्मियों से भी मिले हैं. उन्हें कर्मचारियों को हर संभव समर्थन और मदद का आश्वासन दिया. हालांकि कर्मचारियों ने हरीश रावत से कह दिया कि उनकी सरकार के समय भी उन्होंने अपनी मांगें रखी थीं, तब हरीश रावत सरकार ने उनकी मांगें क्यों पूरी नहीं की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details