हल्द्वानी:उत्तराखंड में सोमवार को मतदान समाप्त हो चुका है. ऐसे में पूर्व मुख्यमंत्री और लालकुआं से कांग्रेस प्रत्याशी हरीश रावत मतदान समाप्त होने के बाद मंगलवार को काफी रिलैक्स महसूस कर रहे हैं. हरीश रावत आज सुबह काफी देर से बिस्तर से उठे. जिसके बाद उन्होंने पूजा-पाठ के साथ अपनी दिन की शुरुआत की. इस दौरान बड़ी संख्या में उनके समर्थक उनका इंतजार कर रहे थे. इसके बाद हरीश रावत ने अपने समर्थकों का अभिवादन स्वीकार किया.
ईटीवी भारत से खास बातचीत में हरीश रावत ने कहा है कि लोगों ने उनको और कांग्रेस को काफी प्यार दिया है, जिसका नतीजा है कि प्रदेश में 48 सीटें कांग्रेस की आ रही हैं. साथ ही करीब 5 से 6 सीट ऐसी हैं, जहां पर कांटे का मुकाबला है. उन्होंने पूरे विश्वास और दावे के साथ कहा कि इस बार कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है.