हल्द्वानी: पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष हरीश रावत आज हल्द्वानी के स्वराज आश्रम कार्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने कांग्रेस घोषणा पत्र के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कांग्रेस घोषणा पत्र में सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है. हरीश रावत ने राज्य में मुस्लिम यूनिवर्सिटी और जुमे की नमाज के आदेश का खंडन करते हुए कहा यह भाजपा की झूठ की लाइब्रेरी से निकला हुआ पन्ना है.
हरीश रावत ने कहा इस घोषणा पत्र में आम जनता के हितों को ध्यान में रखा गया है. उन्होंने कहा सभी वर्गों को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस एक सबका साथ सबका विकास लेकर कार्य करती है. सरकार आने पर कई तरह की पेंशन दी जाएगी. उत्तराखंड के 4 लाख 75 हजार गरीब तबके के लोगों को ₹40000 प्रति वर्ष दिए जाएंगे. हरीश रावत ने कहा मौजूदा सरकार ने पूरी तरीके से उत्तराखंड की जनता के हितों को लेकर नकारात्मक रवैया अपनाया है.