हल्द्वानी: पिथौरागढ़ उपचुनाव में वक्त कांग्रेस प्रत्याशी के प्रचार में चाय बनाते, पकौड़ी-जलेबी तलते तो हरीश रावत को सभी ने देखा होगा, अब हरदा शरदोत्सव में छोटे-छोटे बच्चों संग पहाड़ी गीत पर झूमते-नाचते नजर आ रहे हैं. पूर्व मुख्यमंत्री का यह वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है.
बच्चों का डांस देख खुद को न रोक पाए हरदा, पहाड़ी गाने पर लगाये ठुमके - Harish Rawat in haldwani
पूर्व सीएम हरीव रावत सोशल मीडिया में अपने अनोखे वीडियो शेयर कर खुब सुर्खियां बटोरते रहते हैं, लेकिन इस बार का हरदा का कुछ अलग ही अंदाज है. दरअसल पूर्व मुख्यमंत्री इस बार पहाड़ी गीत पर छोटे-छोटे बच्चों के साथ नाचते दिखाई दे रहे हैं.
![बच्चों का डांस देख खुद को न रोक पाए हरदा, पहाड़ी गाने पर लगाये ठुमके unique video Harish Rawat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5468306-thumbnail-3x2-im.jpg)
कभी ढोल दमाऊ तो कभी हुड़का बजाकर लोगों के बीच सुर्खियां बटोर चुके पूर्व सीएम हरीश रावत रविवार रात हल्द्वानी में आयोजित शरद उत्सव में पहुंचे थे. इस दौरान गढ़वाली गीत पर स्कूली बच्चे डांस कर रहे थे. ये देख हरीश रावत मंच भी पर पहुंचे और बच्चों के बीच गढ़वाली गीत पर झूमने लगे. हरीश रावत की इस अंदाज को देख दर्शक भी काफी खुश हुए.
बता दें इससे पहले भी हरीश रावत अनोखे वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर चुके हैं. रावत अपने अलग- अलग अंदाज में कभी जलेबी तलते तो भी सर्दी में धूप सेकते गींठी और कौसानी चाय का आनंद लेते हुए दिखाई देते हैं. वही, दिल्ली के जंतर मंतर में CAA कानून के विरोध करने पहुंचे हरीश रावत ने गरम-गरम शकरकंद और गोलगप्पे का स्वाद लेते हुए दिखाई दिए थे. बीते दिनों पूर्व सीएम हरीश रावत गैरसैंण में विधानसभा सत्र न कराए जाने को लेकर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत सरकार पर भी काफी हमलावर दिखाई दिए थे.