हल्द्वानी:पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत अपने नए-नए अंदाज के लिए जाने जाते हैं. हरीश रावत कभी सार्वजनिक मंच पर ढोल दमाऊं बजाते हुए दिखते हैं तो कभी ढोलक के साथ. इसके अलावा हरीश रावत रायता और काफल पार्टी देकर भी सुर्खियां बटोर चुके हैं. ऐसे में हरीश रावत एक बार फिर उत्तरायणी महोत्सव में महिलाओं के साथ झोड़ा-चाचरी डांस करते हुए देखे गए. हरीश रावत के इस अंदाज को लोग खूब सराहना कर रहे हैं.
हल्दूचौड़ में आयोजित चार दिवसीय उत्तरायणी कौतिक महोत्सव में पूर्व सीएम हरीश रावत मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे. जहां उन्होंने प्रदेशवासियों को उत्तरायणी कौथिग और घुघुतियां त्योहार की बधाई दी. इस दौरान मंच पर कुमाऊंनी झोड़ा-चाचरी का आयोजन किया जा रहा था. इस दौरान उनको झोड़ा-चाचरी डांस करने का मन किया. देखते ही देखते हरदा मंच पर पहुंचकर महिलाओं के साथ झोड़ा-चाचरी डांस करने लगे. जिसे लोगों ने खूब सराहा और हरीश रावत ने इस डांस में महिलाओं का पूरा साथ निभाया.