उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरदा ने CM धामी के बयान पर ली चुटकी, बोले- 'लगता है मुंगेरीलाल BJP का रिश्तेदार है' - CM Pushkar Singh Dhami

उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के नतीजे आने से पहले ही कांग्रेस ने अपनी सरकार बनाने का दावा किया है. तो वहीं, पूर्व सीएम हरीश रावत (Former CM Harish Rawat) ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के मुंगेरीलाल के हसीन सपने देखने वाले बयान पर चुटकी ली है.

haldwani
हल्द्वानी

By

Published : Feb 17, 2022, 4:39 PM IST

हल्द्वानी:पूर्व सीएम हरीश रावत ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के मुंगेरीलाल के हसीन सपने देखने वाले बयान पर चुटकी ली है. हरीश रावत ने ईटीवी भारत से कहा है कि ऐसा लगता है कि मुंगेरीलाल बीजेपी का कोई रिश्तेदार है. इसके साथ ही हरीश रावत ने कहा है कि उनके पास मुख्यमंत्री बनने या घर बैठने के अलावा कोई काम नहीं है. हालांकि, हरीश रावत ने नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह के बयान का भी समर्थन किया है. उन्होंने कहा है कि कांग्रेस हाईकमान का जो भी आदेश होगा, सभी लोग उसका पालन करेंगे.

बता दें, उत्तराखंड में मतगणना से पहले ही कांग्रेस पार्टी अपनी सरकार बनाने की दावा कर रही है. पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा है कि 48 सीटों के साथ वह सरकार बनाने जा रहे हैं. यही नहीं, हरीश रावत ने कहा है कि उनके पास मुख्यमंत्री बनने या घर बैठने के अलावा कोई काम नहीं है.

पूर्व सीएम हरीश रावत का Exclusive.

दरअसल, कांग्रेस द्वारा सरकार बनाए जाने के सवाल पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा था कि कांग्रेस मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रही है कि उनकी सरकार नहीं बनने वाली है. इस पर हरीश रावत ने पुष्कर सिंह धामी के इस बयान पर चुटकी लेते हुए कहा है कि मुंगेरीलाल बीजेपी के रिश्तेदार है. इसी बात को लेकर बीजेपी हमेशा कहती रहती है.

पढ़ें- चुनाव परिणाम से पहले हरीश रावत ने फिर छोड़े 'चुनावी तीर', कहा- सरकार बनी तो देंगे 'मुंडन पेंशन'

गौरतलब है कि हरीश रावत अपने लालकुआं विधानसभा क्षेत्र में मतदान होने के बाद से इन दिनों क्षेत्र के दौरे पर हैं. इस दौरान जहां वह समर्थकों और लोगों से मुलाकात कर जता रहे हैं कि वह उनके बीच के लोग हैं. हरीश रावत ने कहा कि चुनाव से पहले लोग का रहे कह रहे थे कि हरीश रावत चुनाव लड़ने के बाद चले जाएंगे. ऐसे में जनता के बीच जाकर जताना चाह रहे हैं कि वह उनके बीच हमेशा रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details