हल्द्वानी: उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत सरकार पर तंज कसने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. हाल ही में केंद्र सरकार ने हल्द्वानी में बंद पड़ी एचएमटी फैक्ट्री की जमीन उत्तराखंड सरकार को हस्तांतरित की है, जिसे धामी सरकार अपनी बड़ी उपलब्धि के तौर पर देख रही और वाहवाही लूट रही है. इस पर हरीश रावत ने कटाक्ष करते हुए कहा कि ये बीजेपी की प्रचार का तरीका है. बीजेपी प्रचारजीवी है, जिस तरह के हृदय में रक्त वाहिनियां होती है. उसी तरह मीडिया भी बीजेपी की रक्त वाहिनियां है, यहां मीडिया के लोग एक दिन के लिए ऑफ हो जाए तो भाजपा भी टन हो जाएगी.
हरीश रावत ने कहा कि एचएमटी भूमि की जमीन राज्य सरकार की है. केंद्र सरकार इस भूमि को नहीं दिया है. राज्य गठन से पहले ये भूमि उत्तर प्रदेश सरकार की थी, जबकि वर्तमान में यह उत्तराखंड सरकार की है. लेकिन केंद्र सरकार इस भूमि को उत्तराखंड को देने की बात कह कर वाहवाही लूट रही है.