हल्द्वानीःउत्तराखंड विधानसभा चुनाव मतदान संपन्न होने के बाद पूर्व सीएम हरीश रावत अब कुछ रिलैक्स नजर आ रहे हैं. प्रदेश में मतदान संपन्न होने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत अब दूसरे राज्यों के मतदान पर भी फोकस कर रहे हैं. साथ ही जनता से मिलकर चुनाव का आकलन कर रहे हैं. हरीश रावत ने दावा किया है कि उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार आ गई है. जबकि गोवा, मणिपुर और पंजाब में कांग्रेस की सरकार आ रही है. साथ ही यूपी में राहुल-प्रियंका अब कमान संभालेंगे.
उत्तराखंड में चुनाव संपन्न होने के बाद अब हरीश रावत हल्द्वानी में अपनी क्षेत्रीय जनता से मिल रहे हैं. साथ ही कार्यकर्ताओं से मिलकर आगे की रणनीति भी तैयार कर हैं. हरीश रावत ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा है कि क्षेत्रीय जनता का आशीर्वाद मुझे अवश्य प्राप्त हुआ है. उन्होंने लालकुआं की जनता का धन्यवाद किया और कहा कि जनता का आशीर्वाद और स्नेह उन्हें हमेशा मिलता रहता है.