उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरीश रावत ने किया पांचों राज्यों में कांग्रेस की जीत का दावा, 'उत्तराखंड जीत लिया, पंजाब जीतने जा रहे' - पंजाब में कांग्रेस की सरकार

पूर्व सीएम और लालकुआं विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी हरीश रावत ने उत्तराखंड, यूपी, गोवा, पंजाब और मणिपुर में कांग्रेस की जीत का दावा किया है. उन्होंने कहा कि यूपी को भय मुक्त बनाने के लिए कांग्रेस और प्रियंका की जरूरत है.

harish rawat
हरीश रावत

By

Published : Feb 16, 2022, 4:07 PM IST

हल्द्वानीःउत्तराखंड विधानसभा चुनाव मतदान संपन्न होने के बाद पूर्व सीएम हरीश रावत अब कुछ रिलैक्स नजर आ रहे हैं. प्रदेश में मतदान संपन्न होने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत अब दूसरे राज्यों के मतदान पर भी फोकस कर रहे हैं. साथ ही जनता से मिलकर चुनाव का आकलन कर रहे हैं. हरीश रावत ने दावा किया है कि उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार आ गई है. जबकि गोवा, मणिपुर और पंजाब में कांग्रेस की सरकार आ रही है. साथ ही यूपी में राहुल-प्रियंका अब कमान संभालेंगे.

उत्तराखंड में चुनाव संपन्न होने के बाद अब हरीश रावत हल्द्वानी में अपनी क्षेत्रीय जनता से मिल रहे हैं. साथ ही कार्यकर्ताओं से मिलकर आगे की रणनीति भी तैयार कर हैं. हरीश रावत ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा है कि क्षेत्रीय जनता का आशीर्वाद मुझे अवश्य प्राप्त हुआ है. उन्होंने लालकुआं की जनता का धन्यवाद किया और कहा कि जनता का आशीर्वाद और स्नेह उन्हें हमेशा मिलता रहता है.

हरीश रावत का जीत का दावा

ये भी पढे़ः नतीजों से पहले BJP में घमासान, भीतरघातियों ने कैलाश गहतोड़ी की भी उड़ाई नींद

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का कहना है कि भाजपा का डबल इंजन फेल हो गया है. उत्तर प्रदेश में अब कांग्रेस सरकार और प्रियंका-राहुल गांधी ही दिखाई देंगे. उत्तराखंड में जीत हासिल कर ली है और अब पंजाब में कांग्रेस की सरकार फुल फ्लैस बहुमत के तौर पर आ रही है. गोवा और मणिपुर में भी यही हाल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details