नैनीतालः उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने केंद्र की भाजपा सरकार पर जुबानी हमला किया. उन्होंने कहा कि केंद्र की सरकार सत्ता के मद चूर होकर देश की निष्पक्ष और शीर्ष जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है. साथ ही बेवजह विपक्ष के लोगों को जांच के नाम पर परेशान कर रही है. वे इन दिनों 2022 विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रदेशभर के भ्रमण पर हैं.
हरीश रावत ने बीजेपी की केंद्र और राज्य सरकार को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि जब से केंद्र में भाजपा की सरकार बनी है तब से सत्ताधारी अहंकार में चूर हो गए हैं और सत्ता के नशे में तरह-तरह की नीति पर काम कर रहे हैं. पहला देश की शीर्ष जांच एजेंसी ईडी, सीबीआई, इनकम टैक्स, आईबी और एनआईए का दुरुपयोग कर रही है. वहीं, दूसरी ओर सत्ताधारी पार्टी धनबल का प्रयोग कर कांग्रेस शासित राज्यों में कांग्रेस की सरकार गिराने का काम कर रही है और विधायकों की खरीद-फरोख्त में जुटी है.