उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरदा का सरकार पर जुबानी हमला, जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही बीजेपी - उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने डबल इंजन की सरकार पर सत्ता का दुरपयोग करने का आरोप लगाया है. हरदा का कहना है कि बीजेपी देश की शीर्ष एजेंसियों के जरिए विपक्ष के नेताओं को बेवजह परेशान किया जा रहा है.

harish rawat
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत

By

Published : Dec 3, 2019, 8:12 PM IST

Updated : Dec 3, 2019, 8:53 PM IST

नैनीतालः उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने केंद्र की भाजपा सरकार पर जुबानी हमला किया. उन्होंने कहा कि केंद्र की सरकार सत्ता के मद चूर होकर देश की निष्पक्ष और शीर्ष जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है. साथ ही बेवजह विपक्ष के लोगों को जांच के नाम पर परेशान कर रही है. वे इन दिनों 2022 विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रदेशभर के भ्रमण पर हैं.

हरदा का सरकार पर जुबानी हमला.

हरीश रावत ने बीजेपी की केंद्र और राज्य सरकार को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि जब से केंद्र में भाजपा की सरकार बनी है तब से सत्ताधारी अहंकार में चूर हो गए हैं और सत्ता के नशे में तरह-तरह की नीति पर काम कर रहे हैं. पहला देश की शीर्ष जांच एजेंसी ईडी, सीबीआई, इनकम टैक्स, आईबी और एनआईए का दुरुपयोग कर रही है. वहीं, दूसरी ओर सत्ताधारी पार्टी धनबल का प्रयोग कर कांग्रेस शासित राज्यों में कांग्रेस की सरकार गिराने का काम कर रही है और विधायकों की खरीद-फरोख्त में जुटी है.

पढ़ेंः 20 सूत्रीय मांगों को लेकर उत्तराखंड संवैधानिक अधिकार संरक्षण मंच का अनिश्चितकालीन धरना शुरू

नैनीताल दौरे पर पहुंचे हरीश रावत का कहना था कि भाजपा सरकार के खिलाफ जो भी आवाज उठ रही है, सरकार उसको दबाने का काम कर रही है जो लोकतंत्र का सबसे दुर्भाग्यपूर्ण समय है. हरदा ने डबल इंजन की सरकार पर जुबानी हमला करते हुए कहा कि दोनों ही सरकार विकास विरोधी हैं. आज देश में बेरोजगारी बढ़ रही है और देश मंदी की मार झेल रहा है. इसके बावजूद भी सरकार देश की हालातों को सुधारने के लिए कोई काम नहीं कर रही है.

Last Updated : Dec 3, 2019, 8:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details