हल्द्वानी: लोकसभा चुनाव के लिए मतदान की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, चुनाव प्रचार में भी गरमाहट शुरू हो गई है. सभी प्रत्याशी चुनावी प्रचार-प्रसार में जोर- शोर से जुटे हुए है. प्रत्याशी के साथ उनके परिजन भी सियासी संग्राम में जनता से वोट मांगते दिखाई दे रहे हैं.
पढ़ें-बड़ी LED स्क्रीन पर दिखी बीजेपी की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, सीएम बोले- कांग्रेस को मिल गया जवाब
इस बार के चुनाव में नैनीताल-उधम सिंह नगर लोकसभा प्रदेश की सर्वाधिक चर्चित सीट है. क्योंकि इस सीट पर कांग्रेस ने पूर्व सीएम हरीश रावत तो बीजेपी ने अजय भट्ट को सियासी रण में उतारा है. साथ ही इस चुनाव में दोनों दिग्गज नेताओं की साख दांव पर लगी हुई है. वहीं नैनीताल लोकसभा सीट से एक तरफ हरीश रावत की बेटी अनुपमा रावत और बेटा आनंद रावत पिता के लिए वोट मांग रहे हैं तो वहीं बीजेपी प्रत्याशी अजय भट्ट की दोनों बेटियां भी मोर्चा संभाले हुए हैं.
हरीश रावत के बेटा-बेटी ने संभाला मोर्चा
इन दिनों जहां एक तरह हरीश रावत रोड शो और जनसभा के जरिए वोटरों को लुभाने में लगे हुए है तो वहीं उनके बेटा और बेटी भी घर-घर जाकर जनसंपर्क अभियान में लगे हुए हैं. बेटी अनुपमा रावत इन दिनों पिता के संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले दूरस्थ इलाकों में जा रहीहैं और मुख्यमंत्री रहते हरीश रावत के विकास कार्यों पर वोट देने की अपील कर रही हैं. वहीं हरीश रावत के बेटे आनंद रावत भी ग्रामीण इलाकों में जाकर लोगों से मुलाकात कर अपने पिता की उपलब्धियां गिना रहे हैं.