रामनगर:जनपद के रामनगर में दहेज उत्पीड़न का मामला सामने आया है. मामले में पीड़िता ने पति समेत चार लोगों पर दहेज उत्पीड़न और मारपीट का आरोप लगाया है. जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर महिला के पति सहित चार लोगों पर दहेज का मुकदमा दर्ज किया है.
बता दें कि, रामनगर के मोहल्ला भवानीगंज निवासी भावना मेहता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसकी शादी 26 नवंबर 2020 में गौरव कुमार मेहता पुत्र अजय कुमार मेहता निवासी पटेलनगर देहरादून से हुई थी. शादी में जेवरात, कपड़े व अन्य सामान दिया गया था. शादी के बाद पति, सास ज्योति मेहता, देवर रोहित मेहता, नंद निधि मेहता जेवरात आदि से खुश नहीं थे. ससुराल वाले हमेशा उसे शादी में कार, वाशिंग मशीन और 10 लाख रुपये नहीं देने का ताना देते थे.
पीड़ित महिला ने बताया कि जनवरी 2021 में उसके परिजनों ने ससुरालियों को एक वॉशिंग मशीन खरीद कर दी. अप्रैल 2021 में दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुरालियों ने उसे घर से निकाल दिया. जिसके बाद पीड़िता रामनगर पहुंची. पीड़िता ने बताया कि 6 अगस्त 2021 को ससुरालियों की मान मनोबल के बाद उसे वापस देहरादून लेकर चले गए. बाद में वह फिर पति के साथ इंदौर चली गई. पीड़ित महिला ने बताया कि वहां भी उसके ससुराली फिर से वही व्यवहार करने लगे.