उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

महिला ने ससुरालियों पर लगाया दहेज उत्पीड़न और मारपीट का आरोप, मुकदमा दर्ज - harassment case registered

रामनगर में पुलिस ने दहेज उत्पीड़न और मारपीट (harassment case registered) मामले में पति समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. पीड़िता ने पति पर जान से मारने की धमकी देकर घर से बाहर निकालने का आरोप लगाया है.

Woman accuses in-laws of dowry harassment
दहेज उत्पीड़न का ससुरालीजनों पर लगाया आरोप.

By

Published : Nov 24, 2021, 12:16 PM IST

रामनगर:जनपद के रामनगर में दहेज उत्पीड़न का मामला सामने आया है. मामले में पीड़िता ने पति समेत चार लोगों पर दहेज उत्पीड़न और मारपीट का आरोप लगाया है. जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर महिला के पति सहित चार लोगों पर दहेज का मुकदमा दर्ज किया है.

बता दें कि, रामनगर के मोहल्ला भवानीगंज निवासी भावना मेहता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसकी शादी 26 नवंबर 2020 में गौरव कुमार मेहता पुत्र अजय कुमार मेहता निवासी पटेलनगर देहरादून से हुई थी. शादी में जेवरात, कपड़े व अन्य सामान दिया गया था. शादी के बाद पति, सास ज्योति मेहता, देवर रोहित मेहता, नंद निधि मेहता जेवरात आदि से खुश नहीं थे. ससुराल वाले हमेशा उसे शादी में कार, वाशिंग मशीन और 10 लाख रुपये नहीं देने का ताना देते थे.

पीड़ित महिला ने बताया कि जनवरी 2021 में उसके परिजनों ने ससुरालियों को एक वॉशिंग मशीन खरीद कर दी. अप्रैल 2021 में दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुरालियों ने उसे घर से निकाल दिया. जिसके बाद पीड़िता रामनगर पहुंची. पीड़िता ने बताया कि 6 अगस्त 2021 को ससुरालियों की मान मनोबल के बाद उसे वापस देहरादून लेकर चले गए. बाद में वह फिर पति के साथ इंदौर चली गई. पीड़ित महिला ने बताया कि वहां भी उसके ससुराली फिर से वही व्यवहार करने लगे.

वहीं, 1 अक्टूबर 2021 को एक बार फिर ससुरालियों ने गाली-गलौज मारपीट और जान से मारने की धमकी देते हुए उसे रामनगर छोड़ दिया. पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने ससुरालियों के खिलाफ गाली-गलौज, जान से मारने की धमकी देने और दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज किया है.

पढ़ें:कैबिनेट: उत्तराखंड खेल नीति पर लगी मुहर, पीआरडी-भोजन माताओं का बढ़ाया गया वेतन

एसएसआई मुनव्वर हुसैन ने बताया कि पीड़ित महिला की तहरीर के आधार पर पटेल नगर देहरादून निवासी पति गौरव कुमार, सास ज्योति मेहता, देवर रोहित और नंद निधि मेहता के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दिया है. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details