रामनगर: पूर्व वन मंत्री हरक सिंह रावत आज रामनगर पहुंचे. यहां उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी डॉ महेंद्र पाल के पक्ष में चुनाव प्रचार किया. इस दौरान हरक सिंह रावत ने भाजपा पर जमकर हमला बोला. हरक सिंह रावत ने कहा भाजपा का घमंड चरम पर है. घमंड रावण का नहीं रहा, तो भाजपा क्या है. उन्होंने कहा इस विधानसभा चुनाव के बाद प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी.
पूर्व वन मंत्री हरक सिंह रावत ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा घोटालों की सरकार है. वह जो भी योजना चलाती है कोई भी आम आदमी तक नहीं पहुंचती है. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा की हर योजना में बिचौलिए ही फायदा उठाते हैं.
हरक सिंह रावत ने कहा आज रामनगर के अस्पताल की हालत किसी से छिपी नहीं है. अगर रामनगर से महेंद्र पाल सिंह जीतते हैं तो हमारा पहला मकसद रामनगर अस्पताल को पीपीपी मोड से हटाना और रामनगर में एक और मल्टी स्पेशलिस्ट अस्पताल खोलने का होगा.
पढ़ें-उत्तराखंड बीजेपी का मेनिफेस्टो जारी, सख्त बनेगा लव जिहाद कानून, 24 हजार युवाओं को तत्काल नौकरी
हरक सिंह ने कहा प्रदेश में जनता ने परिवर्तन का मन बना लिया है. रामनगर की जनता को भी काफी उम्मीदें थी कि डबल इंजन की सरकार रोजगार और रामनगर का विकास करेगी. लेकिन सभी दावे फेल हुए. उन्होंने कहा कंडी मार्ग मेरा एक प्रोजेक्ट था, जिसे मैं नहीं करा पाया. कांग्रेस के आने के बाद कंडी मार्ग को बनाने का प्रयास किया जाएगा. उन्होंने कहा हम चारधाम और उत्तराखंड में हजार काम करेंगे. हरक सिंह ने कहा कि इस बार उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार बनेगी.