हल्द्वानी:हर सालमई महीने का दूसरे रविवार को मदर्स डे के रूप में मनाया जाता है. मां अपने बच्चों पर जीवनभर की खुशियों न्योछावर कर देती है. मां के दिए संस्कारों से ही बच्चे अपना भविष्य बनते हैं. ऐसे में आज का दिन सभी माओं को समर्पित है. ऐसा ही एक उदाहरण हल्द्वानी के नैनीताल रोड पर देखने को मिला. जहां एक मां अपने दो छोटे-छोटे बच्चों को लेकर सड़क किनारे बैठी थी. जो भीख मांगकर अपने बच्चों का पालन-पोषण कर रही है.
पूरा विश्व कोरोना महामारी के बीच घरों में कैद रहकर मदर्स डे का जश्न मना रहे हैं. वहीं, दूसरी ओर एक मां भीख मांगने के लिए सड़कों पर घूम रही है. जो इस बात की जुगाड़ में है कि उसके बच्चों को एक वक्त का खाना मिल जाए. इसे कोरोना की चपेट में आकर मरने से ज्यादा अपने बच्चों के भूख से मरने का खतरा सता रहा है. हालांकि, उसने एहतियात के तौर पर अपने चेहरे को ढक रखा है और अपने बच्चों के खाने-पीने के लिए लोगों से भीख मांग रही हैं. महिला ने अपने दोनों बच्चों अपने आंचल में छुपा रखा है और लोगों का दिया उन्हें कुछ खिला रही है.