रामनगर:नैनीताल के रामनगर स्थित प्रसिद्ध बालाजी मंदिर से क्षेत्र के लाखों लोगों की आस्था जुड़ी हुई है. इसके अलावा हर साल हनुमान जयंती पर विभिन्न क्षेत्रों से आने वाले लोग बड़ी संख्या में यहां पहुंचते हैं. लेकिन बढ़ती कोरोना महामारी के देखते हुए इस बार हनुमान जयंती को सादगी और बेहद शांतिपूर्ण तरीके से मनाया गया है.
जानकारी के मुताबिक हनुमान जयंती के दिन हर साल यहां पर रामायण के आयोजन के अलावा झांकियां निकाली जाती थी. लखनऊ, मथुरा, आगरा, बनारस, मुरादाबाद और बरेली से कालकार यहां आकर भव्य झांकियां निकालते थे. इस आयोजन में लाखों भक्त बालाजी मंदिर पहुंचते थे. लेकिन इस बार बढ़ती कोरोना महामारी की वजह से हनुमान जयंती पर होने वाले कार्यक्रमों का आयोजन नहीं किया गया है.