कालाढूंगी: कोरोना के कारण लगे लॉकडाउन में गरीब निर्धन लोगों को अपना जीवन यापन करना भारी पड़ रहा है, ऐसे में लगातार 3 महीने से जरूरतमंदों तक खाद्यान सामग्री पहुंचाने का कार्य कालाढूंगी के हंसलोक फाउंडेशन के कार्यकर्ता कर रहे है, उनके द्वारा विकास खंड कोटाबाग के गांव-गांव में जाकर जरूरतमंदों तक राशन मुहैय्या कराया जा रहा है.
बता दें, विकासखंड कोटाबाग ब्लॉक के गांव-गांव में हंस फाउंडेशन के तत्वाधान में भोले महाराज और माता मंगला के सौजन्य से गरीब व निर्धन परिवारों को राशन वितरण किया जा रहा है, साथ ही हंस फाउंडेशन कि ओर से पूरे उत्तराखंड में भी हर जरूरतमंद तक मदद पहुंचायी जा रही है, ताकि लॉकडाउन के दौरान गरीब व निर्धन परिवार को किसी भी प्रकार की परेशानी या दिक्कत ना हो.
पढ़े-कोरोना काल में किन-किन मुसीबतों से जूझ रहा है काश्तकार, जानिए GROUND REPORT में