उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बाजारों में बेचे जा रहे बिना मानक के सैनेटाइजर, त्वचा को पहुंचा सकते हैं नुकसान - हैंड सैनेटाइजर

हल्द्वानी में इन दिनों मानकों की अनदेखी कर बने हैंड सैनेटाइजर धड़ल्ले से बेचे जा रहे हैं. मानकों को ताक पर रखकर बनाए जा रहे ये सैनेटाइजर त्वचा के लिए काफी नुकसानदायक हो सकते हैं.

Hand Sanitizer
मानकों को पूरा नहीं कर रही हैंड सैनेटाइजर कंपनियां.

By

Published : Apr 9, 2020, 4:52 PM IST

हल्द्वानी: कोरोना वायरस महामारी के चलते लोगों के बीच सैनेटाइजर की भारी डिमांड है. जिसके चलते कालाबाजारी की जा रही है. वहीं मार्केट में मानकों के विपरीत बनाए गये सैनेटाइजर धड़ल्ले से बेचे जा रहे हैं.

कोरोना वायरस से निपटने के लिए इन दिनों लोग हाथों को साफ रखने के लिए सैनेटाइजर का अधिक इस्तेमाल कर रहे हैं. ऐसे में बाजारों में मानकों के विपरित बने हैंड सैनेटाइज बेचे जा रहे हैं. ये खुशबूदार सैनेटाइज आपकी स्किन के लिए काफी नुकसानदायक हो सकते हैं.

बेचे जा रहे बिना मानक के सैनेटाइजर.

पढ़ें:CM त्रिवेंद्र का विधायकों को निर्देश, अपने क्षेत्र में जनता को करें जागरुक

हैंड सैनेटाइजर में अल्कोहल की मात्रा 60 से 70 फीसदी होनी चाहिए, जबकि ग्लिसरीन की मात्रा 30 से 40 फीसदी होनी चाहिए. वहीं, हल्द्वानी के बाजारों में अधिक डिमांड के चलते अधिकतर सैनेटाइजर मानकों को पूरा नहीं कर पा रहे हैं.

उपजिलाधिकारी विवेक राय ने कहा कि मानकों के विपरीत बने हैंड सैनेटाइजर बेचे जाने पर ड्रग विभाग कार्रवाई करेगा. उन्होंने कहा कि जो भी कंपनी मानकों की अनदेखी कर सैनेटाइज बनाने का काम करेगी, उसके खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details