हल्द्वानीःएमबीपीजी डिग्री कालेज के बीकॉम के छात्र दीपक मौर्य अपनी कला और हुनर के बदौलत आज अपनी अलग पहचान बना चुके हैं. कठघरिया के दीपक मौर्य (शिवा) ने महाशिवरात्रि के मौके पर पेंसिल की नोक पर शिवलिंग बनाया है. खास बात यह है कि इस शिवलिंग की लंबाई महज 6 MM की है. ऐसे तो दीपक एक आर्टिस्ट हैं. दीपक 'शिवा द आर्ट' नाम से यूट्यूब चैनल भी चलाते हैं. दीपक सुशांत सिंह राजपूत, भुवन बाम, मां सरस्वती के स्क्रैच बनाकर कई बार अपने हुनर का प्रदर्शन कर चुके हैं.
अद्भुत हुनरः पेंसिल की नोक पर दीपक ने बनाया 6 MM का शिवलिंग - हल्द्वानी के माइक्रो आर्ट कलाकार दीपक मौर्य का हुनर
हल्द्वानी के दीपक ने पेंसिल की नोक पर 6 एमएम का शिवलिंग बनाया. माइक्रो आर्ट कलाकार दीपक अब अपनी इस कला को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराना चाहते हैं.
ये भी पढ़ेंः मेन फॉर वुमन: राज्य महिला आयोग ने पुरुषों को किया सम्मानित, वजह है खास
शिवा द्वारा बनाई गई कलाकृतियों की सोशल मीडिया पर खूब सराहना हो रही है. शिवा ने बताया कि शिवलिंग को बनाने के लिए उन्होंने बहुत मेहनत की. पिछले काफी दिनों से पेंसिल की नाजुक नोक पर शिवलिंग बनाने का प्रयास कर रहे थे लेकिन आखिरकार सफलता मिली है. शिवा ने बताया कि माइक्रो आर्ट के माध्यम से पेंसिल की नोक पर लोगों के नाम भी लिख चुके हैं. उनकी इच्छा है कि अब वह अपने इस कलाकृति को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज करा सकें.
TAGGED:
Haldwani