हल्द्वानीः ईटीवी भारतकी खबर के बाद कोरोना संक्रमण के मद्देनजर स्वास्थ्य महकमा गंभीर हो गया है. कोविड-19 मरीजों से निकलने वाले बायो मेडिकल वेस्ट के निस्तारण के लिए पॉल्यूशन विभाग पूरी तरह सजग नजर आ रहा है. जिले के सभी प्राइवेट और सरकारी अस्पताल रोजाना पॉल्यूशन विभाग को अपने बायो मेडिकल वेस्ट का विवरण उपलब्ध करा रहे हैं. बायो मेडिकल वेस्ट के डिस्पोजल को लेकर काफी सतर्कता बरती जा रही है. कोविड-19 मरीजों से निकलने वाला बायो मेडिकल वेस्ट काफी खतरनाक माना जाता है. ऐसे में हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल से निकलने वाला बायो मेडिकल वेस्ट को अस्पताल अपने सेंट्रल बायो वेस्ट ट्रीटमेंट प्लांट के जरिए निस्तारित करने का काम कर रहा है.
क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड हल्द्वानी करता है निगरानी
कुमाऊं मंडल के अस्पतालों से कोविड-19 के मरीजों से निकलने वाले बायो मेडिकल वेस्ट की निगरानी क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड हल्द्वानी द्वारा किया जा रहा है. अस्पतालों द्वारा रोजाना कोविड-19 के मरीज से निकलने वाले बायो मेडिकल वेस्ट की रिपोर्ट प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के पास उपलब्ध कराना अनिवार्य है. क्षेत्रीय अधिकारी पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड आरके चतुर्वेदी ने बताया कि कोविड-19 के बायो मेडिकल निस्तारण को लेकर विभाग गंभीर है. उन्होंने बताया कि रोजाना अस्पतालों से सैकड़ों किलो बायो मेडिकल वेस्ट निकल रहा है.
ये भी पढ़ेंः बड़ी लापरवाही: कबाड़ से बरामद हुआ कोविड जांच में इस्तेमाल बायो मेडिकल वेस्ट