हल्द्वानी:भोटिया पड़ाव सुभाष नगर निवासी लापता ट्रांसपोर्ट कारोबारी पवन कन्याल का शव एक महीने बाद सड़ी-गली हालत में भुजियाघाट के पास जंगल से बरामद किया गया है. पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है. वहीं, ट्रांसपोर्टर का शव मिलने से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. मृतक पवन की एक 4 साल और एक 2 महीने की बेटी है.
बता दें, हल्द्वानी के सुभाष नगर के रहने वाले ट्रांसपोर्ट व्यवसायी पवन कन्याल बीती 16 अगस्त को अपने ट्रांसपोर्ट जाने की बात कहकर घर से कार से निकले थे. अगले दिन उनकी कार भुजियाघाट के पास सड़क के किनारे बरामद हुई थी जबकि, पवन के फोन नंबर पर संपर्क करने पर उसका फोन बंद मिला. कार में पवन के सभी कागजात और अन्य सामान बरामद हुए. पुलिस ने पवन की तलाश के लिए बरामद कार के आसपास जंगलों में छानबीन की, लेकिन कुछ पता नहीं लग पाया.