हल्द्वानी:पहाड़ों में लगातार हो रही बारिश की वजह से नदी नाले उफान पर हैं. पहाड़ से भारी मात्रा में पानी आने से हल्द्वानी स्थित कलसिया नाला रौद्र रूप ले चुका है. वहीं, नाले के तेज बहाव की वजह से कटाव शुरू हो गया है. कटाव की जद में कई घर आ गए हैं. बिजली के पोल भी गिरने की स्थिति में हैं. ऐसे में उप जिलाधिकारी ने नाले का निरीक्षण कर लोगों को घर खाली कर सुरक्षित जगह पर जाने का निर्देश दिया है.
उप जिलाधिकारी मनीष कुमार सिंह ने बताया कि सिंचाई विभाग, पीडब्ल्यूडी और विद्युत विभाग से वार्ता कर नाले को दुरुस्त कराने और बिजली का पोल अन्य जगह शिफ्ट किया जाएगा. एसडीएम ने कहा कि किसी तरह का जान माल का नुकसान ना हो, इसको लेकर नाले के जद में आने वाले परिवारों को सुरक्षित जगह पर जाने को निर्देशित किया गया है.