उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

साइबर क्राइम: OLX पर स्कूटी खरीदने के चक्कर में चंदन ने गंवाए 50 हजार

मामला हल्द्वानी कोतवाली क्षेत्र के देवलचौड़ का है. नंदन सिंह OLX पर स्कूटी खरीदने के चक्कर में ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गया और 50 हजार गंवा बैठा.

स्कूटी खरीदने के चक्कर में चंदन ने गवाए 50 हजार
स्कूटी खरीदने के चक्कर में चंदन ने गवाए 50 हजार

By

Published : Mar 13, 2021, 4:40 PM IST

हल्द्वानी: साइबर क्राइम और ऑनलाइन ठगी का जाल दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है. ताजा मामला हल्द्वानी कोतवाली क्षेत्र के देवलचौड़ का है. नंदन सिंह OLX पर स्कूटी खरीदने के चक्कर में ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गया और 50 हजार रुपए गंवा बैठा.

बता दें कि नंदन सिंह ने 12 मार्च को ओएलएक्स पर एक स्कूटी देखी. दिए गए नंबर पर फोन किया. फोन पर स्कूटी मालिक ने खुद को आर्मी का जवान बताया और स्कूटी बेचने की बात कही. इसके एवज में 50 हजार चंदन को खाते में डालने को कहा. साथ ही कहा कि मैं खुद स्कूटी को लाकर हल्द्वानी पहुंचा दूंगा.

ये भी पढ़ें: हाईवे पर हाथी आने से राहगीरों में मचा हड़कंप, वीडियो वायरल

इस तरह से चंदन आरोपी ठग की बातों में आ गया और उसने 5 किस्तों में 50 हजार रुपए का भुगतान कर दिया. वहीं, पैसे मिलने के बाद जब चंदन ने स्कूटी देने की बात कही तो ठग स्कूटी भेजने की बात से मुकर गया. जिसके बाद खुद को ठगा महसूस कर चंदन ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी. साथ ही आरोपी ठग के खिलाफ कार्रवाई करने और पैसे देने दिलाने की मांग की.

पूरे मामले में वरिष्ठ उप निरीक्षक मंगल सिंह नेगी का कहना है कि युवक की तहरीर पर जांच शुरू कर दी है. जांच के बाद ठगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details