हल्द्वानी: नटरांजली आर्ट थिएटर आगरा द्वारा पांच दिवसीय अंतरराष्ट्रीय ताज महोत्सव का 21 फरवरी से 25 फरवरी तक आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम में 12 देशों के कलाकारों ने प्रतिभाग किया, जिसमें कला की अलग-अलग विधाओं को लेकर प्रतिभाग किया गया. इस कार्यक्रम में हल्द्वानी निवासी नीरज मिश्रा को कविता लेखन में प्रथम पुरस्कार मिला है.
प्रतियोगिता में नीरज मिश्रा ने नारी सशक्तिकरण विषय को लेकर मां पर कविता सुनाई. कार्यक्रम आयोजक अलका सिंह और रितु गोयल ने बताया कि नीरज मिश्रा कई वर्षों से उनके साथ कला के क्षेत्र में जुड़े रहे हैं और विभिन्न कलाओं की प्रस्तुति देते हैं. इस बार नीरज मिश्रा द्वारा कविता लेखन प्रतियोगिता में भाग लेकर मां की बहुत सुंदर परिभाषा बताई.