हल्द्वानी:विश्व मजदूर दिवस के मौके पर ईटीवी भारत देश का एक अनोखी मंडी को दिखाने जा रहा है. जहां फल या सब्जी नहीं बल्कि यहां पर मजदूर बिकते हैं, जो रोजाना मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं. इनको दिहाड़ी मजदूर भी कहते हैं. हल्द्वानी के बरेली रोड अब्दुल्लाह बिल्डिंग पर लगने वाली मजदूरों की मंडी रोजाना मजदूरों की बोली लगती है. बोली के अनुसार ही इन मजदूर को पैसा मिलता है.
इस मंडी में रोजाना करीब 1000 मजदूर पहुंचते हैं. इन सभी मजदूरों को जरूरी नहीं कि रोजाना काम मिल ही जाए. कई बार मजदूर मंडी से खाली हाथ लौटते हैं. कई बार मजदूर रोजी-रोटी के लिए कम मजदूरी में ही कार्य करने को तैयार हो जाते हैं. अब्दुल्लाह बिल्डिंग के पास मजदूर सुबह 5 बजे से ही बैठ जाते हैं, जो दोपहर 12 बजे तक का इंतजार करते हैं. खरीदने वाले अपने दाम के अनुसार खरीद कर मजदूरों को ले जाते हैं.