उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

महिला अस्पताल में मेडिकल वेस्ट पर खर्च हो रहे लाखों, आरटीआई में हुआ खुलासा - Haldwani Women's Hospital

हल्द्वानी के महिला अस्पताल से बायो मेडिकल वेस्ट उठाने के नाम पर हर साल 5 लाख रुपये खर्च किये जा रहे हैं. 7 सालों में अभी तक इस बर 32 लाख से अधिक रुपये खर्च हो चुके हैं.

haldwani-womens-hospital-is-spending-millions-in-the-name-of-medical-waste-disposal
मेडिकल वेस्ट निस्तारण के नाम पर लाखों खर्च कर रहा महिला अस्पताल

By

Published : Dec 25, 2020, 9:33 PM IST

हल्द्वानी:राजकीय महिला चिकित्सालय में बायो मेडिकल वेस्ट के उठाने के नाम पर हर साल करीब 5 लाख रुपये खर्च किए जा रहे हैं. आरटीआई से मिली जानकारी के मुताबिक, महिला अस्पताल में बायो मेडिकल वेस्ट उठाने के नाम पर पिछले 7 सालों में ग्लोबल कंपनी को 32 लाख 17 हजार का भुगतान किया गया है.

मेडिकल वेस्ट निस्तारण के नाम पर लाखों खर्च कर रहा महिला अस्पताल
हल्द्वानी निवासी आरटीआई कार्यकर्ता ने महिला अस्पताल से बायो मेडिकल वेस्ट निस्तारण को लेकर खर्च की जा रही रकम की जानकारी मांगी थी. जिसमें पता चला है कि महिला अस्पताल के पास बायो मेडिकल वेस्ट निस्तारण के लिए अपनी कोई व्यवस्था नहीं है. ऐसे में अस्पताल में बायो मेडिकल वेस्ट निस्तारण के लिए ग्लोबल एनवायरमेंटल सॉल्यूशन नाम की कंपनी को टेंडर दिया है. जिसके तहत पिछले 1-6-2013 से बायो मेडिकल वेस्ट उठाने के नाम पर अस्पताल प्रबंधन ने कंपनी को 32 लाख 17000 रुपये का भुगतान किया है.

ये भी पढ़ें:रुड़की विधायक द्वारा किए गए अतिक्रमण पर HC सख्त, अवैध निर्माण ध्वस्त करने का आदेश

बताया जा रहा है कि अस्पताल प्रबंधन द्वारा करीब 5 लाख रुपये से अधिक हर साल बायो मेडिकल वेस्ट उठाने के नाम पर खर्च किया जा रहा है. यह नहीं आरटीआई से जानकारी मिली है कि राज्य बनने से अब तक महिला अस्पताल से 12.28 टन मेडिकल वेस्ट एकत्रित कर निस्तारित किया गया है.

पढ़ें-बिग बी के साथ हॉट सीट पर बैठेंगे डॉ अनिल जोशी, देंगे खास संदेश

आरटीआई कार्यकर्ता हेमंत गोनिया का कहना है कि अस्पताल प्रबंधन द्वारा बायो मेडिकल वेस्ट के नाम पर हर साल 5 लाख रुपये से अधिक का खर्च किया जा रहा है. अस्पताल के पास अपने बायो मेडिकल वेस्ट री- साइक्लिंग की कोई व्यवस्था नहीं है. अगर अस्पताल के पास री-साइक्लिंग की व्यवस्था होती तो इतना भारी भरकम बोझ अस्पताल के ऊपर नहीं पड़ता.

ABOUT THE AUTHOR

...view details