उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लोगों को मिलेगी जाम के झाम से निजात, डीएम ने लागू किए नया ट्रैफिक प्लान - हल्द्वानी न्यूज

शहर की बेतरतीब यातायात व्यवस्था पर अब जल्द लगाम लगेगा. प्रशासन ने इस दिशा में कड़े कदम उठाए हैं.

यातायात व्यवस्था

By

Published : Jul 21, 2019, 6:24 AM IST

Updated : Jul 21, 2019, 8:05 AM IST

हल्द्वानीः शहर की बेतरतीब यातायात व्यवस्था जल्द दुरुस्त होगी. शहर को जाम से मुक्त से दिलाने के लिए जिलाधिकारी ने स्थानीय प्रशासन और पुलिस के साथ बैठक लेते हुए नया ट्रैफिक प्लान तैयार किया है. नए ट्रैफिक प्लान से अब शहर को जाम से मुक्ति मिलेगी.

हल्द्वानी में ट्रेफिक जाम की समस्या हल होगी.

जिलाधिकारी सविन बंसल ने हल्द्वानी कैंप कार्यालय में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक ली. इसमें परिवहन व पुलिस विभाग के साथ बैठक कर शहर को जाम से निजात दिलाने के लिए नया ट्रैफिक प्लान लागू किया गया. नये प्लान के तहत अब नैनीताल सहित पहाड़ को जाने वाले सभी वाहनों को शहर के बाहर से भेजा जाएगा.

शहर को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए अब भारी वाहन एमबी कॉलेज से नवाबी रोड और कालाढूंगी मार्ग पर सुबह 9 बजे से रात 8बजे तक पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेंगे. वर्कशॉप लाइन से राजपुरा की ओर जाने वाले चार पहिया और बड़े वाहन अब तिकोनिया से होते हुए राजपुरा को जाएंगे.

जिलाधिकारी ने कहा कि शहर में लगातार जाम की स्थिति को देखते हुए नया रोडमैप तैयार किया गया है और सभी जिम्मेदार विभागों को निर्देशित किया गया है कि इस प्लान को जल्द से लागू करें.

यह भी पढ़ेंः डेढ़ करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने वाला 'सिंघम' चढ़ा पुलिस के हत्थे

वहीं जिलाधिकारी ने बरसात के दौरान शहर में हो रहे जलभराव को देखते हुए सिंचाई विभाग और नगर निगम के खिलाफ सख्त रुख अपनाया है. शहर में होने वाले जलभराव स्थिति से निपटने के लिए विभागों को हर संभव निर्देश दिए.

जिलाधिकारी ने कहा कि सिंचाई विभाग और नगर निगम से लिखित आश्वासन लिया गया है कि अगर शहर की जलभराव की स्थिति ठीक नहीं हुई तो जिम्मेदार अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Jul 21, 2019, 8:05 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details