हल्द्वानीः शहर की बेतरतीब यातायात व्यवस्था जल्द दुरुस्त होगी. शहर को जाम से मुक्त से दिलाने के लिए जिलाधिकारी ने स्थानीय प्रशासन और पुलिस के साथ बैठक लेते हुए नया ट्रैफिक प्लान तैयार किया है. नए ट्रैफिक प्लान से अब शहर को जाम से मुक्ति मिलेगी.
जिलाधिकारी सविन बंसल ने हल्द्वानी कैंप कार्यालय में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक ली. इसमें परिवहन व पुलिस विभाग के साथ बैठक कर शहर को जाम से निजात दिलाने के लिए नया ट्रैफिक प्लान लागू किया गया. नये प्लान के तहत अब नैनीताल सहित पहाड़ को जाने वाले सभी वाहनों को शहर के बाहर से भेजा जाएगा.
शहर को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए अब भारी वाहन एमबी कॉलेज से नवाबी रोड और कालाढूंगी मार्ग पर सुबह 9 बजे से रात 8बजे तक पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेंगे. वर्कशॉप लाइन से राजपुरा की ओर जाने वाले चार पहिया और बड़े वाहन अब तिकोनिया से होते हुए राजपुरा को जाएंगे.