हल्द्वानी: जिले के गौलापार स्थित ट्रंचिंग ग्राउंड में इन दिनों कूड़े का अंबार लगा हुआ है. स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले 7 सालों से यहां पर ऐसे ही कूड़ा डंप हो रहा है. लेकिन नगर निगम प्रशासन कूड़े के निस्तारण के लिए अभीतक कोई ठोस कदम नहीं उठा पाया है. वहीं, हाईकोर्ट की फटकार के बावजूद भी राज्य सरकार और निगम प्रशासन ने अभीतक सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट को लेकर रीसाइकलिंग प्लांट भी नहीं लगवा पाया है.
बता दें कि हल्द्वानी के हेक्टेयर ट्रंचिंग ग्राउंड में पिछले 7 सालों से लाखों टन कूड़ा डंप पड़ा हुआ है. जिसके कारण स्थानीय लोगों का इस ग्राउंड के पास से निकलना दूभर हो गया है. कूड़े की दुर्गंध के चलते लोग इस ग्राउंड के सामने से निकलने से कतराते हैं. ऐसे में ये कूड़ा शहर में गंभीर बीमारियों को भी दावत दे रहा है. उधर, दुर्गंध के कारण आस-पास के लोगों का जीना भी मुहाल हो गया है.
ये भी पढ़ें: खबर का असर, पुलिस ने नेहरू कॉलोनी में चल रहे अवैध हुक्का बार पर मारा छापा