हल्द्वानी:दो सालों के कोविड-19 के बाद उत्तराखंड चारधाम यात्रा में इस बार बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है. मई के पहले सप्ताह में चारधाम यात्रा शुरू होने जा रही है. ऐसे में यात्रा को सुगम और सुरक्षित कराने के लिए उत्तराखंड परिवहन विभाग युद्ध स्तर पर तैयारियों में जुटा है. यात्रा में शामिल होने वाले कमर्शियल वाहनों को ग्रीन कार्ड के साथ-साथ ट्रिप कार्ड भी अनिवार्य किया गया है. जिससे चारधाम यात्रा में आने वाले यात्रियों का डाटा सरकार के पास उपलब्ध हो. चारधाम यात्रा को सुगम बनाने के लिए हल्द्वानी परिवहन निगम 60 बसों का अधिग्रहण कर यात्रा रूट में भेजने जा रहा है.
संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) हल्द्वानी संदीप सैनी ने बताया इस बार चारधाम यात्रा में शामिल होने वाले व्यावसायिक वाहनों के लिए ग्रीन कार्ड के साथ-साथ ट्रिप कार्ड लेना अनिवार्य किया गया है. ग्रीन कार्ड के लिए परिवहन विभाग ने वेबसाइट तैयार कर लिया है जो 15 अप्रैल के बाद से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. उन्होंने बताया कमर्शियल वाहनों को परिवहन विभाग कार्यालय आकर फिटनेस के साथ-साथ ग्रीन कार्ड लेना होगा.