उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चारधाम यात्रा: परिवहन निगम 60 बसों का करेगा अधिग्रहण, ग्रीन कार्ड और ट्रिप कार्ड अनिवार्य - Chardham Yatra Latest News

चारधाम यात्रा में कमर्शियल गाड़ियों के लिए ग्रीन कार्ड के साथ-साथ ट्रिप कार्ड भी अनिवार्य किया गया है. 15 अप्रैल से ग्रीन कार्ड बनने शुरू होंगे. वहीं, दूसरी ओर हल्द्वानी परिवहन निगम की 60 बसों का अधिग्रहण कर यात्रा रूटों पर भेजा जाएगा.

acquisition-of-60-buses-of-haldwani-transport-department-for-chardham-yatra
ल्द्वानी परिवहन विभाग की 60 बसों का हुआ अधिग्रहण

By

Published : Apr 8, 2022, 1:59 PM IST

हल्द्वानी:दो सालों के कोविड-19 के बाद उत्तराखंड चारधाम यात्रा में इस बार बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है. मई के पहले सप्ताह में चारधाम यात्रा शुरू होने जा रही है. ऐसे में यात्रा को सुगम और सुरक्षित कराने के लिए उत्तराखंड परिवहन विभाग युद्ध स्तर पर तैयारियों में जुटा है. यात्रा में शामिल होने वाले कमर्शियल वाहनों को ग्रीन कार्ड के साथ-साथ ट्रिप कार्ड भी अनिवार्य किया गया है. जिससे चारधाम यात्रा में आने वाले यात्रियों का डाटा सरकार के पास उपलब्ध हो. चारधाम यात्रा को सुगम बनाने के लिए हल्द्वानी परिवहन निगम 60 बसों का अधिग्रहण कर यात्रा रूट में भेजने जा रहा है.

संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) हल्द्वानी संदीप सैनी ने बताया इस बार चारधाम यात्रा में शामिल होने वाले व्यावसायिक वाहनों के लिए ग्रीन कार्ड के साथ-साथ ट्रिप कार्ड लेना अनिवार्य किया गया है. ग्रीन कार्ड के लिए परिवहन विभाग ने वेबसाइट तैयार कर लिया है जो 15 अप्रैल के बाद से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. उन्होंने बताया कमर्शियल वाहनों को परिवहन विभाग कार्यालय आकर फिटनेस के साथ-साथ ग्रीन कार्ड लेना होगा.

पढे़ं-उत्तराखंड की नौकरशाही में बदलाव के संकेत, डेपुटेशन पर जाएंगे मुरुगेशन तो छुट्टी से लौटीं राधिका झा

इसके अलावा जो भी कमर्शियल वाहन यात्रा में चलेंगे उनको हर ट्रिप में ऑनलाइन ट्रिप कार्ड में यात्रियों का डाटा भरना होगा. जिसमें यात्रियों की संख्या के अलावा यात्रियों के जेंडर, यात्रियों के मोबाइल नंबर और एड्रेस भरने होंगे. जिससे कि यात्रियों के सही आंकड़े का पता चल सकें. साथ ही किसी हादसे के दौरान यात्रियों के विषय में पूरी जानकारी उपलब्ध रहे.

पढे़ं-अफसरों ने कोरोना वॉरियर्स को दी भैंस चराने की सलाह !, महामारी के समय फूलों से किया था स्वागत
उन्होंने बताया कि कमर्शियल वाहन ग्रीन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. वाहनों के फिटनेस के लिए आरटीओ कार्यालय आना होगा. फिटनेस के बाद ही ग्रीन कार्ड मान्य होगा. मुख्यालय के आदेश पर हल्द्वानी परिवहन निगम द्वारा कुमाऊं मंडल विकास निगम के साथ 60 बसों का अधिग्रहण किया जाना है. जिन्हें चारधाम यात्रा में लगाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details