हल्द्वानी/कालाढूंगी: पूर्वी हवाओं के चलते तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. हल्द्वानी सहित आसपास के क्षेत्रों को कोहरे ने अपने आगोश में ले लिया है. तापमान में गिरावट का असर जनजीवन पर भी देखा जा रहा है. कोहरे की वजह से सड़कों पर वाहन रेंगते नजर आ रहे हैं.
सड़कों पर रेंग रही गाड़ियां हल्द्वानी और आसपास के इलाकों में घना कोहरा देखा जा रहा है. मौसम विभाग के अनुसार ठंड का असर अगले तीन से चार दिनों तक रहेगा. हल्द्वानी और आसपास का न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है. वहीं, अधिकतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा लेते लोग ये भी पढ़ें:उत्तराखंड पंचायती राज सचिव ने जिला पंचायत उपाध्यक्ष राव आफाक अली को किया निलंबित
कोहरे के चलते सड़कों पर वाहनों की रफ्तार धीमी पड़ गई है. ठंड से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं. पिछले कई दिनों से धूप निकलने के बाद बीती देर शाम से कोहरे ने दस्तक दी है.
वहीं, कालाढूंगी में भी कोहरे और ठंड ने लोगों का जीना मुहाल कर रखा है. लोगों का घरों से निकलना दूभर हो गया है. रोजमर्रा के काम करने में लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग ने मैदानी इलाकों में शीतलहर और कोहरे की चेतावनी दी है. कल शाम से ही कालाढूंगी शहर और ग्रामीण इलाकों को घने कोहरे ने अपने आगोश में ले लिया है. कोहरा इतना घना है कि सड़कों पर वाहन भी रेंग कर चल रहे हैं.