उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

STH के उपनल कर्मियों ने श्मशान घाट में मनाई दिवाली, सरकार पर जमकर बरसे

जहां एक ओर पूरे देशभर में प्रकाश का पर्व दीपावली धूमधाम से मनाया जा रहा है. वहीं, हल्द्वानी सुशीला तिवारी अस्पताल के उपनल कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर आंदोलन पर डटे हैं. इतना ही नहीं उन्होंने श्मशान घाट जाकर दिवाली मनाई और सरकार की सद्बुद्धि के लिए दीये जलाए.

Diwali at the cremation ground
श्मशान घाट में दिवाली

By

Published : Nov 4, 2021, 10:13 PM IST

Updated : Nov 4, 2021, 10:23 PM IST

हल्द्वानी:सुशीला तिवारी अस्पताल के उपनल कर्मचारी दीपावली के दिन शमशान घाट पहुंच गए. जहां उन्होंने घाट पर दीये और मोमबत्ती जलाकर सरकार के सद्बुद्धि की कामना की. साथ ही कर्मचारियों ने प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.

दरअसल, सुशीला तिवारी अस्पताल के उपनल कर्मचारी समान कार्य समान वेतन और स्थायी नियुक्ति की मांग को लेकर बीते 64 दिनों से कार्य बहिष्कार कर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. अस्पताल प्रशासन और जिला प्रशासन की ओर से हड़ताल खत्म करने को लेकर कई दौर की बैठक भी हो चुकी है. उसके बावजूद कर्मचारी अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं. इतना ही नहीं कर्मचारी अलग-अलग तरीकों से धरना प्रदर्शन कर सरकार से अपनी मांग मनवाने की कोशिश कर रहे हैं.

उपनल कर्मियों ने श्मशान घाट में मनाई दिवाली.

ये भी पढ़ेंःकबाड़ की बोतलों से बनाया इको फ्रेंडली दीया, पहाड़ी वनस्पति घी च्यूरा का किया इस्तेमाल

दीपावली के पर्व के मौके पर भी कर्मचारियों ने विरोध जताते हुए अपनी दिवाली रानीबाग स्थित चित्रशीला श्मशान घाट पर मनाया. जहां उन्होंने दीये और मोमबत्ती जलाकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. कर्मचारियों का कहना है कि सुशीला तिवारी अस्पताल के करीब 700 उपनल कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर लगातार हड़ताल पर हैं, लेकिन सरकार उनकी मांगों को लेकर कोई ठोस वार्ता नहीं कर रही है.

ये भी पढ़ेंःदीपावली पर गन्ना पूजन का विशेष महत्व, मां लक्ष्मी होती हैं प्रसन्न

कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं हो जाती है, तब तक उनका अलग-अलग तरीकों से विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा. उनका कहना है कि आज पूरा देश दिवाली मना रहा है, लेकिन सरकार की हठधर्मिता चलते उनकी दीवाली फीकी रही और मजबूरन श्मशान घाट में दीपावली माननी पड़ी है.

Last Updated : Nov 4, 2021, 10:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details