उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी जेल होगी हाईटेक, कैदियों से मिलने वालों पर खास कैमरे से नजर

हल्द्वानी का उप कारागार हाईटेक होने जा रहा है. अब जेल प्रशासन खास सॉफ्टवेयर के माध्यम से जेल में कैदियों से मिलने वाले लोगों का डाटा रखेगा.

हल्द्वानी उप कारागार होगा हाईटेक

By

Published : Jul 16, 2019, 2:12 PM IST

Updated : Jul 17, 2019, 12:46 PM IST

हल्द्वानी: नगर का उप कारागार सुरक्षा की दृष्टि से काफी संवेदनशील माना जाता है. यहां 1 हजार के करीब कैदी हैं. ऐसे में पूरे महीने मिलने वालों का तांता लगा रहता है. कैदियों से मिलने वालों की जानकारी अभी तक कागजों में रखी जाती थी. लेकिन इस माह से जेल प्रशासन खास सॉफ्टवेयर के माध्यम से जेल में कैदियों से मिलने वाले लोगों का डाटा रखेगा.

जेल अधीक्षक मनोज आर्या ने बताया कि इस तकनीकी के माध्यम से कैदियों से मिलने वालों की तस्वीर और अन्य जानकारी सॉफ्टवेयर में अपडेट की जाएगी. इस प्रक्रिया से गुजरने के बाद ही कैदी से मिलने की अनुमति दी जाएगी. नई तकनीकी को इसी महीने से लागू कर दिया जाएगा, जिस पर काम शुरू हो चुका है.

हल्द्वानी उप कारागार होगा हाईटेक

पढ़ें- पहाड़ पर स्मैक के खिलाफ पुलिस का बड़ा अभियान, 40 दिनों में 17 तस्कर गिरफ्तार

गौर हो कि हल्द्वानी उप कारागार संवेदनशील माना जाता है. यहां पर कई खूंखार अपराधी भी बंद हैं. इस जेल में 1000 से अधिक कैदी सजा काट रहे हैं. ऐसे में उनसे मिलने वालों का तांता लगा रहता है, जिसको ध्यान में रखकर जेल प्रशासन ने यह कदम उठाया है.

Last Updated : Jul 17, 2019, 12:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details