हल्द्वानी: नगर का उप कारागार सुरक्षा की दृष्टि से काफी संवेदनशील माना जाता है. यहां 1 हजार के करीब कैदी हैं. ऐसे में पूरे महीने मिलने वालों का तांता लगा रहता है. कैदियों से मिलने वालों की जानकारी अभी तक कागजों में रखी जाती थी. लेकिन इस माह से जेल प्रशासन खास सॉफ्टवेयर के माध्यम से जेल में कैदियों से मिलने वाले लोगों का डाटा रखेगा.
जेल अधीक्षक मनोज आर्या ने बताया कि इस तकनीकी के माध्यम से कैदियों से मिलने वालों की तस्वीर और अन्य जानकारी सॉफ्टवेयर में अपडेट की जाएगी. इस प्रक्रिया से गुजरने के बाद ही कैदी से मिलने की अनुमति दी जाएगी. नई तकनीकी को इसी महीने से लागू कर दिया जाएगा, जिस पर काम शुरू हो चुका है.