उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी के छात्रों ने बनाई सोशल-डिस्टेंसिंग डिवाइस, एक मीटर की दूरी पर बजेगा अलार्म - हल्द्वानी कोरोना अपडेट

हल्द्वानी के दो युवाओं ने बनाई सोशल-डिस्टेंसिंग डिवाइस तैयार की है. यह डिवाइस एक मीटर की परिधि में आने पर बीप की आवाज करती है.

Haldwani social distancing device
हल्द्वानी न्यूज

By

Published : Jun 18, 2020, 9:09 PM IST

Updated : Jun 18, 2020, 10:20 PM IST

हल्द्वानी:नगर के 2 युवाओं ने अपने हुनर का इस्तेमाल करते हुए 5 दिन में सोशल-डिस्टेंसिंग डिवाइस तैयार की है. यह डिवाइस बिल्कुल आई कार्ड की तरह है और एक मीटर की परिधि में आने पर अलार्म का काम करती है. कोरोना संकट के दौर में यह डिवाइस संक्रमण से बचने के लिए रामबाण साबित हो सकती है.

हल्द्वानी के छात्रों ने बनाई सोशल डिस्टेंसिंग डिवाइस

कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई कर रहे उज्जवल खुल्बे और इंजीनियरिंग की तैयारी कर रहे अक्षत खुल्बे नाम के इन दो युवाओं ने इस डिवाइस को तैयार किया है. इन युवाओं का कहना है कि कोरोनावायरस कोविड-19 के इस दौर में सोशल डिस्टेंसिंग के अलावा बचाव का कोई दूसरा तरीका नहीं है. लिहाजा, अगर आप सार्वजनिक स्थलों पर हो या कहीं भीड़भाड़ वाले इलाके में हैं तो एक मीटर की दूरी अनिवार्य है.

उज्ज्वल खुल्बे ने बताया कि उन्होंने इस तरह का सॉफ्टवेयर डेवलप किया और उसे हार्डवेयर में इंवॉल्व कर डिवाइस तैयार की है. अगर आपके एक मीटर के नजदीक ही कोई व्यक्ति आता है तो यह डिवाइस तत्काल बीप की आवाज करेगी.

पढ़ें- देहरादून के एमकेपी कॉलेज घोटाला मामले में हाईकोर्ट सख्त, दोषी अधिकारियों पर गाज गिरनी तय

हल्द्वानी के गौजाजाली क्षेत्र में रहने वाले ये दोनों युवा पिछले 5 दिनों से अपने इस प्रोजेक्ट पर काम कर रहे थे, इन युवाओं का कहना है कि इस सोशल-डिस्टेंसिंग डिवाइस को अगर बड़े प्रोजेक्ट के तौर पर कार्य किया जाए तो यह डिवाइस महज डेढ़ सौ रुपए में बन सकता है.

Last Updated : Jun 18, 2020, 10:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details