हल्द्वानी:नगर के 2 युवाओं ने अपने हुनर का इस्तेमाल करते हुए 5 दिन में सोशल-डिस्टेंसिंग डिवाइस तैयार की है. यह डिवाइस बिल्कुल आई कार्ड की तरह है और एक मीटर की परिधि में आने पर अलार्म का काम करती है. कोरोना संकट के दौर में यह डिवाइस संक्रमण से बचने के लिए रामबाण साबित हो सकती है.
कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई कर रहे उज्जवल खुल्बे और इंजीनियरिंग की तैयारी कर रहे अक्षत खुल्बे नाम के इन दो युवाओं ने इस डिवाइस को तैयार किया है. इन युवाओं का कहना है कि कोरोनावायरस कोविड-19 के इस दौर में सोशल डिस्टेंसिंग के अलावा बचाव का कोई दूसरा तरीका नहीं है. लिहाजा, अगर आप सार्वजनिक स्थलों पर हो या कहीं भीड़भाड़ वाले इलाके में हैं तो एक मीटर की दूरी अनिवार्य है.