हल्द्वानी:कोरोना वायरस महामारी पूरे विश्व में इस तरह से फैल गई है कि हर देश इस बीमारी के कारण दहशत में है. विश्व के कई देशों में इस बीमारी से कई लोगों की मौत भी हो गई है. उत्तराखंड के हल्द्वानी का रहने वाला छात्र ईशान बख्शी भी मॉरीशस में फंसा हुआ है. ईशान बख्शी मॉरीशस में एमबीए की पढ़ाई कर रहा है. वहीं, ईशान ने वीडियो संदेश के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश सरकार से मदद की गुहार लगाई है.
गौैरतलब है कि मॉरीशस में फंसे कई और भारतीय छात्र भी फंसे हुए हैं. कोरोना वायरस का डर इन छात्रों को दिन-रात सता रहा है. सभी छात्रों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भारत वापस लाने की गुहार लगाई है. आपको बता दें कि, ईशान बख्शी मॉरीशस में एमबीबीएस का छात्र है. ईशान ने अपने हॉस्टल से वीडियो बनाकर पीएम मोदी से मदद की गुहार लगाई है.