उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी संघर्ष समिति ने किया अनशन समाप्त, सीएम से करेंगे मुलाकात

जमीन के सर्किल रेट को लेकर हल्द्वानी संघर्ष समिति का पिछले 39 दिनों से अनशन जारी था. विधायक बंशीधर भगत ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से बात कर सर्किल रेट को खत्म करने की बात कही. उनके आश्वासन पर 40वें दिन समिति ने अनशन खत्म किया.

haldwani
संघर् समीति के संयोजक ललित जोशी

By

Published : Mar 9, 2020, 6:18 PM IST

हल्द्वानी:बढ़े हुए जमीनों के सर्किल रेट को वापस लेने की मांग को लेकरहल्द्वानी संघर्ष समिति ने 40वें दिन बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत के आश्वासन के बाद धरना समाप्त कर दिया. बंशीधर भगत ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से बात कर सर्किल रेट को खत्म करने की बात कही. जिसके बाद संघर्ष समिति ने सोमवार को अनशन खत्म कर दिया.

बता दें कि जमीन के सर्किल रेट बढ़ने से हल्द्वानी संघर्ष समिति का पिछले 39 दिनों से अनशन जारी था. इस बीच कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत मुख्यमंत्री से बात कर संघर्ष समिति के संयोजक ललित जोशी ने आश्वाशन मिलने पर 40वें दिन अनशन खत्म कर दिया. जिस पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने संघर्ष समिति के लोगों को 15 मार्च को देहरादून में बातचीत के लिए बुलाने के साथ ही सर्किल रेट कम करने की बात भी कही है.

संघर्ष समिति के संयोजक ललित जोशी का अनशन खत्म.

ये भी पढ़ें:बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के आवास पर होली मिलन का आयोजन, एक-दूसरे को गुलाल लगाकर मनाई होली

गौरतलब है कि जमीनों के बढ़े हुए सर्किल रेट के विरोध में संघर्ष समिति के बैनर तले पिछले 39 दिनों से हल्द्वानी की जनता बुद्ध पार्क में अनशन पर बैठी हुई थी, जिसके बाद मजबूरन अब सरकार को संघर्ष समिति के लोगों से वार्ता करने को मजबूर होना पड़ा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details