उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानीः ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों पर पुलिस ने की ताबड़तोड़ कार्रवाई, 550 DL किए कैंसिल - ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों पर पुलिस सख्त

न्यू मोटर व्हीकल एक्ट आने के बाद हल्द्वानी ट्रैफिक पुलिस लगातार एक्शन मूड में है. एक से 15 नवंबर तक विशेष अभियान में 650 वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई है.

कार्रवाई

By

Published : Nov 17, 2019, 12:09 PM IST

हल्द्वानीःन्यू मोटर व्हीकल एक्ट के बाद पुलिस का ट्रैफिक विभाग लगातार कार्रवाई कर रहा है. एक से 15 नवंबर तक चलाए गए विशेष अभियान में ट्रैफिक विभाग ने खतरनाक तरीके से वाहन चलाने, रेड लाइट जंप करने, नशे में वाहन चलाने, ओवरलोडिंग करने सहित छह बिंदुओं पर बड़ी कार्रवाई की है. अभियान के दौरान 650 वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई है, जिसमें 550 वाहन चालकों का लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्रवाई की है.

ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों पर पुलिस सख्त.

एसपी ट्रैफिक रचिता जुयाल ने बताया कि एमवी एक्ट को लेकर ट्रैफिक विभाग और सीपीयू लगातार कार्रवाई कर रहा है. शहर की यातायात व्यवस्था को लेकर रोड मैप तैयार किया जा रहा है. शहर में चलने वाले ऑटो के लिए नए निर्देश जारी किए गए हैं.

निर्देश के मुताबिक निर्धारित रूट पर ही शहर के ऑटो चल सकेंगे. इसके लिए हर वाहनों को रूट नंबर आवंटित किए जाने की कार्रवाई की जा रही है. जिससे कि ऑटो निर्धारित रूट पर ही चल सकें और शहर की यातायात व्यवस्था ठीक रहे.

उन्होंने बताया कि एक से 15 नवंबर तक ट्रैफिक विभाग और सीपीयू पुलिस ने अभियान चलाकर खतरनाक तरीके से वाहन चलाने वाले, रेड लाइट जंप करने ,नशे में वाहन चलाने वाले सहित छह बिंदुओं पर कार्रवाई की गई है, जिसमें 650 में से 550 के ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त किए गए हैं.

यह भी पढ़ेंः महज 18 साल की उम्र में दिया वारदात को अंजाम, पुलिस ने दबोचा

15 दिनों तक चलाए गए अभियान में 2,400 लोगों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई भी की गई थी. उन्होंने बताया कि रात के दौरान बाइकर्स द्वारा स्टंट करने और तेज गति से बाइक चलाने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं.

जिसके मद्देनजर पुलिस अभियान चलाने जा रही है. रात 9:00 बजे से 12:00 बजे तक सीपीयू इन बाइकर्स पर नजर रखेगी और उन को चिन्हित कर एमवी एक्ट के तहत कार्रवाई के साथ-साथ आईपीसी एक्ट के तहत मुकदमा भी दर्ज करने की कार्रवाई करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details