हल्द्वानी: परिवहन विभाग अवैध रूप से संचालित वाहनों के खिलाफ अभियान चला रखा है. जिसके तहत परिवहन विभाग की प्रवर्तन टीम ने दूसरे राज्यों से उत्तराखंड आई तीन लग्जरी बसों को सीज किया है. बताया जा रहा है कि यह बसें टूर एंड ट्रेवल्स के नाम पर यात्रियों को उत्तराखंड घुमाने लेकर आए थे, जिनके पास उत्तराखंड आने का परमिट और टैक्स जमा नहीं था.
बिना परमिट और टैक्स के दौड़ रही थी दूसरे राज्यों की लग्जरी बसें, परिवहन विभाग ने किया सीज - Haldwani latest news
Illegal Bus Operation of Haldwani परिवहन विभाग ने बसों के अवैध संचालन पर सख्त एक्शन लिया है. संभागीय परिवहन अधिकारी संदीप सैनी ने बताया कि दूसरे राज्यों से आए बसों ने परमिट और टैक्स जमा नहीं किया था. जिसके बाद बसों को सीज करने की कार्रवाई की गई है.
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Nov 17, 2023, 1:15 PM IST
|Updated : Nov 17, 2023, 1:33 PM IST
हल्द्वानी संभागीय परिवहन अधिकारी संदीप सैनी ने बताया कि दूसरे राज्यों से नैनीताल जनपद में भारी संख्या में टूर एंड ट्रेवल्स की बसें यात्रियों को टूर पर लेकर आती हैं. दीपावली के दौरान भी कई बसें यात्रियों को लेकर उत्तराखंड आई थी, जहां प्रवर्तन टीम की चेकिंग के दौरान पाया गया कि तीन बसों के पास उत्तराखंड आने का परमिट और टैक्स जमा नहीं किया था, जिनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए बसों को सीज किया गया है.सीज गई बसों में दो बसें दिल्ली की, जबकि एक बस उत्तर प्रदेश से पर्यटकों को लेकर यहां आई हुई थी.
उन्होंने बताया कि समय-समय पर विभाग द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जाता है और परिवहन विभाग अवैध रूप से संचालित वाहनों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाती है. सीज वाहनों को आरटीओ कार्यालय परिसर में खड़ा किया गया है, जिनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जा रही है. परिवहन विभाग का कहना है कि जो भी व्यक्ति कमर्शियल वाहन उत्तराखंड में लेकर आ रहा है तो उत्तराखंड आने का परमिट और टैक्स जमा होना आवश्यक है, नहीं तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा बिना टैक्स और परमिट के उत्तराखंड में आने वाले वाहनों की एनपीआर कैमरे से भी निगरानी की जा रही है, जहां ऑनलाइन चालान भेजने की भी कार्रवाई की जा रही है.