हल्द्वानी: शहर की दीक्षिता जोशी ने यूपीएससी में 58वीं रैंक हासिल की है. दीक्षिता की इस सफलता पर उनके परिजन काफी खुश हैं. उनके घर पर बधाई और शुभकामनाएं देने वालों का तांता लगा हुआ है. कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने आज दीक्षिता जोशी से उनके आवास पर मुलाकात की. उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी.
हल्द्वानी की दीक्षिता को यूपीएससी परीक्षा में मिली सफलता: दीक्षिता जोशी ने एमटेक किया है. उनके पापा बीडी पांडे चिकित्सालय नैनीताल में फार्मासिस्ट के पद पर तैनात हैं. उनकी मां पहाड़पानी में शिक्षक के पद पर तैनात हैं. दीक्षिता ने तीसरे प्रयास में यह सफलता हासिल की है. कक्षा 1 से 5 तक की पढ़ाई पूर्वांचल एकेडमी अल्मोड़ा से प्राप्त हुई है. छह से 12 तक की शिक्षा आर्यमन बिरला स्कूल हल्द्वानी से प्राप्त की है. मैकेनिकल इंजीनियरिंग बीटेक पंतनगर यूनिवर्सिटी से किया है. दीक्षिता ने कहा कि जो भी छात्र तैयारी कर रहे हैं, उनको मेहनत करनी चाहिए. सफलता तो आपको कभी न कभी मिलेगी ही.