हल्द्वानी: प्रदेश के बहुचर्चित पूनम हत्याकांड को 6 महीने से अधिक समय हो गया है, लेकिन अभी तक पुलिस मामले का खुलासा नहीं कर पाई है और अंधेरे में हाथ-पैर मार रही है. वहीं चर्चित हत्याकांड के खुलासे के लिए करीबियों का पॉलीग्राफ टेस्ट कराने के एक महीने बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं. ऐसे में पुलिस अब इस हत्याकांड खुलासा के लिए सिर्फ संभावनाएं तलाश रही है.
कुमाऊं डीआईजी अजय जोशी के चार्ज संभालते ही कहा था कि इस हत्याकांड का जल्द खुलासा कर दिया जाएगा. साथ ही पुलिस को निर्देशित किया था, जिसके बाद लोगों को उम्मीद थी कि पूनम हत्याकांड का जल्द ही खुलासा हो जाएगा.
कोर्ट के निर्देशानुसार, पूनम पांडे के तीन करीबियों का एक महीने पहले पॉलीग्राफ टेस्ट कराया गया, जिसके बाद पुलिस इस हत्याकांड में खुलासे की बात कर रही थी, लेकिन पुलिस के पास कोई सुराग न होने के कारण पूनम के हत्यारे आज भी खुलेआम घूम रहे हैं.