उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पूनम हत्याकांड: पॉलीग्राफ टेस्ट के बाद भी पुलिस के खाली हाथ, आखिर कब अपराधी होंगे सलाखों के पीछे? - poonam pandey murder case

हल्द्वानी का चर्चित पूनम पांडे को बीते 6 महीने. पूनम पांडे के तीन करीबियों का 1 महीने पहले हुआ था पॉलीग्राफ टेस्ट. पुलिस के पास हत्याकांड का अबतक नहीं कोई सुराग.

जानकारी देते डीआईजी कुमाऊं अजय जोशी.

By

Published : Mar 9, 2019, 11:19 AM IST

Updated : Mar 9, 2019, 12:06 PM IST

हल्द्वानी: प्रदेश के बहुचर्चित पूनम हत्याकांड को 6 महीने से अधिक समय हो गया है, लेकिन अभी तक पुलिस मामले का खुलासा नहीं कर पाई है और अंधेरे में हाथ-पैर मार रही है. वहीं चर्चित हत्याकांड के खुलासे के लिए करीबियों का पॉलीग्राफ टेस्ट कराने के एक महीने बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं. ऐसे में पुलिस अब इस हत्याकांड खुलासा के लिए सिर्फ संभावनाएं तलाश रही है.

कुमाऊं डीआईजी अजय जोशी के चार्ज संभालते ही कहा था कि इस हत्याकांड का जल्द खुलासा कर दिया जाएगा. साथ ही पुलिस को निर्देशित किया था, जिसके बाद लोगों को उम्मीद थी कि पूनम हत्याकांड का जल्द ही खुलासा हो जाएगा.

जानकारी देते डीआईजी कुमाऊं अजय जोशी.

कोर्ट के निर्देशानुसार, पूनम पांडे के तीन करीबियों का एक महीने पहले पॉलीग्राफ टेस्ट कराया गया, जिसके बाद पुलिस इस हत्याकांड में खुलासे की बात कर रही थी, लेकिन पुलिस के पास कोई सुराग न होने के कारण पूनम के हत्यारे आज भी खुलेआम घूम रहे हैं.

गौरतलब है कि 28 अगस्त को हल्द्वानी के गोरा पड़ाव स्थित खनन व्यवसायी के घर बदमाशों ने घुसकर व्यवसायी की पत्नी पूनम पांडे की हत्या कर दी थी, जबकि बेटी को अधमरा कर घर में लूटपाट की. इसके साथ ही बदमाशों ने घर में पले कुत्ते को भी मौत के घाट उतार दिया था.

हत्याकांड के खुलासे के लिए पुलिस ने दर्जनो टीमें लगाई. साथ ही जल्द खुलासा को लेकर हाईकोर्ट के निर्देश के बाद एसआईटी टीम भी गठित की गई.

डीआईजी कुमाऊं अजय जोशी ने बताया कि पुलिस इस मामले में लगातार काम कर रही है. पॉलीग्राफ टेस्ट हो चुका है, आगे क्या संभावना हो सकती है इस पर काम किया जा रहा है. आशा है कि जल्द नतीजा निकल आएगा.

Last Updated : Mar 9, 2019, 12:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details