उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नशे के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, नशेड़ियों की 8 बाइक जब्त - पुलिस ने 8 बाइक की जब्त

हल्द्वानी पुलिस ने नशे के खिलाफ छापेमारी कर 8 बाइक जब्त की हैं. आरोपियों की तलाश जारी है.

Major police action,
पुलिस की बड़ी कार्रवाई,

By

Published : Apr 26, 2021, 1:14 PM IST

हल्द्वानी: पुलिस ने छापेमारी कर नशे के खिलाफ अभियान चलाया. इस दौरान 8 बाइक जब्त की गई हैं. हालांकि आरोपी फरार हो गए. अभियान के तहत फतेहपुर जंगल के किनारे छापामारी की गई. यहां बड़ी संख्या में युवक नशे के कारोबार के साथ नशे का सेवन कर रहे थे. इस दौरान पुलिस टीम को देखकर नशे का कारोबार करने वाले और सेवन करने वाले युवक जंगल में भाग खड़े हुए. पुलिस ने मौके से 8 बाइक जब्त की हैं. थाना प्रभारी सुशील कुमार ने बताया कि सभी बाइक को जब्त करते हुए थाने में ला कर एमबी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई. फरार सभी आरोपियों की तलाश की जा रही है.

पढ़ें:अपनी ही सरकार में बेबस दिखे कैबिनेट मंत्री, भांजे के लिए नहीं करा पाए वेंटिलेटर और बेड का इंतजाम

थाना प्रभारी सुशील कुमार ने बताया कि नशे के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. पुलिस के टोल फ्री नंबर पर सूचना मिलने के बाद जंगल के किनारे छापामारी की थी. फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details