उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऑपरेशन स्माइल के तहत 5 नाबालिग बरामद, बढ़ाई गई अभियान की तिथि - Haldwani Police News

एएसपी राजीव मोहन ने बताया कि गठित पुलिस टीम द्वारा उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के अलग-अलग इलाकों से इन पांचों किशोरियों को बरामद किया गया है.

Haldwani News
ऑपरेशन स्माइल के तहत 5 नाबालिग बरामद

By

Published : Dec 3, 2020, 10:56 PM IST

हल्द्वानी: नैनीताल जनपद में पुलिस द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन स्माइल अभियान के तहत एक महीने में ऑपरेशन स्माइल टीम ने पांच नाबालिग बच्चियों को बरामद किया है. जो कि पिछले कई सालों से गायब थी. इसके अलावा पुलिस इस अभियान को सफल मान रही है. ऑपरेशन स्माइल टीम के दारोगा लता बिष्ट के नेतृत्व में यह कामयाबी मिली है और सभी बरामद किशोरियों को उनके परिजनों को सौंप दिया है.

ऑपरेशन स्माइल के तहत 5 नाबालिग बरामद.

गौर हो कि एएसपी राजीव मोहन ने बताया कि गठित पुलिस टीम द्वारा उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के अलग-अलग इलाकों से इन पांचों किशोरियों को बरामद किया गया है. गायब हुई नाबालिग बच्चियों को खोजने में पुलिस टीम को सफलता हाथ लगी है.और सभी बरामद किशोरियों को उनके परिजनों को सौंप दिया है. ऑपरेशन स्माइल की सफलता को देखते हुए एसएसपी नैनीताल सुनील कुमार मीणा द्वारा इस अभियान को एक महीने के लिए और बढ़ाया गया है.

पढ़ें-हरिद्वार में हरदा करेंगे मौन साधना, बोले- मां गंगा से सरकार को सद्बुद्धि की करेंगे प्रार्थना

अब टीम द्वारा जनपद के 9 लापता किशोरों को ढूंढने का लक्ष्य दिया गया है और ऑपरेशन स्माइल टीम द्वारा बेहतर काम किए जाने को लेकर एसपी ने नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है. बता दें कि ऑपरेशन स्माइल के तहत 15 अक्टूबर से 15 नवंबर तक चलाए गए अभियान को अब 5 दिसंबर से 5 जनवरी तक फिर से चलाया जाएगा. अभियान के तहत जनपद से लापता किशोरों को तलाश की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details