हल्द्वानी: नैनीताल जनपद में पुलिस द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन स्माइल अभियान के तहत एक महीने में ऑपरेशन स्माइल टीम ने पांच नाबालिग बच्चियों को बरामद किया है. जो कि पिछले कई सालों से गायब थी. इसके अलावा पुलिस इस अभियान को सफल मान रही है. ऑपरेशन स्माइल टीम के दारोगा लता बिष्ट के नेतृत्व में यह कामयाबी मिली है और सभी बरामद किशोरियों को उनके परिजनों को सौंप दिया है.
गौर हो कि एएसपी राजीव मोहन ने बताया कि गठित पुलिस टीम द्वारा उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के अलग-अलग इलाकों से इन पांचों किशोरियों को बरामद किया गया है. गायब हुई नाबालिग बच्चियों को खोजने में पुलिस टीम को सफलता हाथ लगी है.और सभी बरामद किशोरियों को उनके परिजनों को सौंप दिया है. ऑपरेशन स्माइल की सफलता को देखते हुए एसएसपी नैनीताल सुनील कुमार मीणा द्वारा इस अभियान को एक महीने के लिए और बढ़ाया गया है.