हल्द्वानी:शहर में चल रहे स्पा सेंटर्स में गलत गतिविधियां होने की शिकायत मिलने के बाद एसएसपी के निर्देश पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग और काठगोदाम थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए दो स्पा सेंटर में छापामारी की. पुलिस ने स्पा सेंटर के दस्तावेजों की जांच में भारी अनियमितताएं पायीं. इस दौरान एक स्पा सेंटर से कुछ आपत्तिजनक वस्तुएं भी बरामद हुईं. जिसको पुलिस ने जब्त करने की कार्रवाई की है.
पुलिस टीम की छापामारी के बाद शहर के सभी स्पा सेंटर्स में हड़कंप मचा हुआ है. महिला पुलिस कांस्टेबल ने स्पा सेंटर में मौजूद महिलाओं से पूछताछ की. इस दौरान पुलिस और स्पा सेंटर में काम करने वाली महिलाओं के बीच जमकर नोकझोंक भी हुई. एक युवती ने महिला कांस्टेबल से अभद्रता करते हुए उसकी नेम प्लेट तोड़ दी.
स्पा सेंटर में छापेमारी से मचा हड़कंप ये भी पढ़ें:DM ने केदारनाथ पुनर्निमाण कार्यों का लिया जायजा, कार्य में तेजी लाने के दिए निर्देश
एसपी सिटी जगदीश चंद्र ने बताया कि स्पा सेंटर में कई तरह की अनियमितताएं पाई गई हैं. जिसकी पुलिस जांच कर रही है. उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पाया गया कि स्पा सेंटर में काम करने वाली युवतियों का सत्यापन नहीं किया गया था. इसके अलावा स्पा सेंटर तय मानक भी पूरा नहीं कर रहे थे, जिसके बाद उनके खिलाफ धारा 52(2) के तहत चालान की कार्रवाई की गई है. जबकि बरामद सामानों की जांच की जा रही है.
बताया जा रहा है कि स्पा सेंटर दिल्ली निवासी किसी व्यक्ति का है. पुलिस की छापामारी के दौरान भारी संख्या में लोग स्पा सेंटर के बाहर इकट्ठे हो गए. लोगों का कहना है कि यहां पर पिछले कई सालों से इस तरह की गतिविधियां चल रही थीं. जिसके चलते स्थानीय लोगों को भी काफी परेशानी हो रही है. स्पा सेंटर में कई शहरों के युवक और युवतियां यहां आते हैं, जिससे यहां का माहौल खराब हो रहा.