उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी: पुलिसकर्मी निकला कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप - policeman corona

काशीपुर से हल्द्वानी लौटा कोतवाली में तैनात पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इसके बाद से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है.

haldwani
पुलिसकर्मी निकला कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Jul 9, 2020, 8:43 AM IST

हल्द्वानी:कोतवाली में तैनात एक पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. दरोगा बीते दिनों ऊधम सिंह नगर स्थित अपने घर काशीपुर गया था. लौटने के बाद उसके अंदर संदिग्ध लक्षण पाए जाने के बाद उसे क्वारंटीन किया गया था. जांच के बाद रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर पुलिसकर्मी को सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती किया गया है.

पढ़ें-उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3258 पहुंची, अब तक 46 की मौत

बुधवार देर शाम आई कोरोना रिपोर्ट में पुलिसकर्मी पॉजिटिव पाया गया है. पुलिसकर्मी के पॉजिटिव पाए जाने के बाद कोतवाली में हड़कंप मचा हुआ है. एहतियातन देर रात कोतवाली परिसर को सैनिटाइज किया गया. पुलिसकर्मी के संपर्क में आए लोगों की जानकारी स्वास्थ्य विभाग जुटा रहा है. वहीं पुलिस विभाग ने सभी थाना चौकियों में एहतियात बरतने के निर्देश दिए हैं. स्वास्थ्य विभाग ने पुलिसकर्मी के परिवार को होम क्वारंटाइन किया है.

मामले को लेकर एसीएमओ डॉ. रश्मि पन्त ने बताया कि बुधवार देर शाम आई रिपोर्ट में नैनीताल जनपद में पुलिसकर्मी सहित पांच लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसके बाद से सभी का उपचार जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details