उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Weekend में घूमना चाहते हैं नैनीताल, तो एक बार जरूर पढ़ें ये खबर - new route plan of haldwani police

लोगों को जाम से निजात दिलाने के लिए पुलिस ने कमर कस ली है. साथ ही अब नैनीताल जिले में बॉर्डर पर वाहनों को रोककर उनपर स्टीकर लगाया जाएगा. जिससे पता चल पाएगा कि वाहन को किस रूट से जाना है.

haldwani-police
ट्रैफिक जाम

By

Published : Jul 9, 2021, 12:40 PM IST

Updated : Jul 9, 2021, 1:14 PM IST

हल्द्वानी: वीकेंड पर नैनीताल और हल्द्वानी में लगने वाले जाम से निजात दिलाने के लिए पुलिस ने मुख्यालय से अतिरिक्त पुलिस फोर्स मंगवाई गई है. इसके अलावा पहाड़ों पर आने वाले वाहनों के लिए पुलिस ने अब नया रूट प्लान तैयार किया है. जिसके तहत अब नैनीताल जिले में बॉर्डर पर वाहनों को रोककर उनपर स्टीकर लगाया जाएगा. जिससे पता चल पाएगा कि वाहन को किस रूट से जाना है.

एसपी ट्रैफिक देवेंद्र पींचा ने बताया कि वीकेंड के मौके पर नैनीताल के अलावा कालाढूंगी हल्द्वानी में जाम की स्थिति बनी रहती है. बाहर से आने वाले पर्यटक हो या स्थानीय निवासी सभी को जाम से जूझना पड़ता है. जिससे नगर पुलिस ने ट्रैफिक प्लान तैयार किया है, उन्होंने कहा कि पहाड़ों को आने वाले सभी वाहनों को अब बॉर्डर पर ही उनका रूट प्लान तैयार कर स्टीकर लगाया जाएगा.

लोगों को जाम से मिलेगी निजात.

पढ़ें-पंचायती राज मंत्री अरविंद पांडे को ग्राम प्रधान संगठन ने दिखाए काले झंडे

जिससे वह वाहन अपने रूट में जा सके. इसके अलावा बॉर्डर पर ही उनकी कोविड निगेटिव रिपोर्ट चेक की जाएगी. बिना कोविड निगेटिव के वाहनों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा. इसके अलावा पुलिस मुख्यालय से करीब 70 पुलिस के जवान भी भेजे गए हैं. जिससे यातायात व्यवस्था को दुरुस्त किया जा सके.

इसके अलावा काठगोदाम नैनीताल और कालाढूंगी रामनगर थाने में तैनात कार्यालय के कर्मचारियों को भी अब वीकेंड के मौके पर ट्रैफिक ड्यूटी में तैनात किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए सभी थाना-चौकियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं.

Last Updated : Jul 9, 2021, 1:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details