हल्द्वानी: वीकेंड पर नैनीताल और हल्द्वानी में लगने वाले जाम से निजात दिलाने के लिए पुलिस ने मुख्यालय से अतिरिक्त पुलिस फोर्स मंगवाई गई है. इसके अलावा पहाड़ों पर आने वाले वाहनों के लिए पुलिस ने अब नया रूट प्लान तैयार किया है. जिसके तहत अब नैनीताल जिले में बॉर्डर पर वाहनों को रोककर उनपर स्टीकर लगाया जाएगा. जिससे पता चल पाएगा कि वाहन को किस रूट से जाना है.
एसपी ट्रैफिक देवेंद्र पींचा ने बताया कि वीकेंड के मौके पर नैनीताल के अलावा कालाढूंगी हल्द्वानी में जाम की स्थिति बनी रहती है. बाहर से आने वाले पर्यटक हो या स्थानीय निवासी सभी को जाम से जूझना पड़ता है. जिससे नगर पुलिस ने ट्रैफिक प्लान तैयार किया है, उन्होंने कहा कि पहाड़ों को आने वाले सभी वाहनों को अब बॉर्डर पर ही उनका रूट प्लान तैयार कर स्टीकर लगाया जाएगा.